नर्मदापुरम: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम से एक प्यार में पड़ा लड़का पुलिस के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचा है. हैरान कर देने वाली बात ये है कि इस लड़के को एक लड़के से प्यार हुआ, पर जिस लड़के से उसे प्यार हुआ उसने इस लड़के का हाल बेहाल कर दिया. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
यह कहानी शुरू होती है औबेदुल्लागंज के एक 27 साल के युवक से, जिसकी बहन का ससुराल नर्मदापुरम में है. बहन के ससुराल में आने-जाने के दौरान उसकी मुलाकात शुभम यादव से हुई. शुभम ग्वालटोली में रहता था और दोनों की जान-पहचान धीरे-धीरे दोस्ती में बदल गई. साल 2021-22 में यह दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए.
बार-बार बनाया शारीरिक संबंध
युवक का कहना है कि शुभम ने उसे अपने प्यार के जाल में फंसाया. उसने नर्मदापुरम के एक होटल में कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. शुभम ने उसका भरोसा जीतने के लिए उसके बैंक खाते में 6 लाख रुपये भी भेजे. फिर उसके साथ कुछ ऐसा किया, जो किसी के लिए मौत से भी भयंकर हो सकता है.
करवा दिया जेंडर चेंज
युवक ने बताया कि शुभम ने उसे इंदौर के खजराना इलाके में एक अस्पताल में ले जाकर 18 नवंबर को सर्जरी करवाई. इस सर्जरी में शुभम ने युवक का जेंडर चेंज कराया. इतना ही नहीं जेंडर चेंज करवाने के बाद 25 दिसंबर को शुभम ने उसे नर्मदापुरम बुलाया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया.
नशीली दवा देकर तंत्र-मंत्र
वहीं युवक का आरोप है कि शुभम ने उसे नशीली दवाएं दीं और उसके शरीर के साथ छेड़छाड़ की है. उसने बताया कि शुभम ने उसे 18 दिन तक अपने घर में कैद रखा. इस दौरान वह रात में तंत्र-मंत्र करता और फिर गलत हरकतें करता. युवक ने यह भी कहा कि शुभम ने उसे मीनाक्षी चौक के पास एक जीएनपी होटल में चार बार ले जाकर गलत काम किया.
देने लगा धमकी…
शुभम की हरकतें यहीं नहीं रुकीं. उसने युवक को डराने-धमकाने की कोशिश की और उससे 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. युवक ने बताया कि जब उसने शुभम की बात मानने से इनकार किया, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई. शुभम ने कहा, ‘अगर तू नर्मदापुरम आया, तो मैं तुझे खत्म कर दूंगा. आग लगा दूंगा,’ डर और परेशानी से तंग आकर युवक ने आखिरकार भोपाल के गांधी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई.
फरार है शुभम
मामला नर्मदापुरम से जुड़ा होने की वजह से शिकायत को नर्मदापुरम कोतवाली थाने में स्थानांतरित कर दिया गया. एसडीओपी पराग सैनी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और शुभम की गिरफ्तारी के लिए दो पुलिस टीमें बनाई हैं. पुलिस लगातार शुभम की तलाश कर रही है, लेकिन वह अभी तक फरार है।
You may also like
Women's World Cup: स्मृति मंधाना ने बनाया ये विश्व रिकॉर्ड, ये बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम दर्ज करवाई
Vodafone Idea का ₹1,048 प्लान — भारत का BEST 84-दिन का डेटा ऑफर
Congress In Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में अभी नहीं हो सका सीटों का बंटवारा, सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस उठा सकती है ये बड़ा कदम
इन 7-सीटर गाड़ियों की मार्केट में रही धाक, देखें टॉप 10 कारों की लिस्ट, SUV से लेकर MPV तक
ऑटो सेक्टर में फिर छाई टाटा और मारुति! सितंबर में बिक्री के आंकड़े चढ़े ऊपर, रिटेल मार्केट शेयर में हुई बढ़ोतरी