अगली ख़बर
Newszop

सस्ते में मिलेगा Creta का मजा, नए लुक में आ रही हुंडई की ये SUV, डिजाइन और फीचर्स होंगे अपडेट

Send Push

हुंडई अपनी पॉपुलर सब कॉम्पैक्ट SUV वेन्यू का नया वर्जन बहुत जल्द लॉन्च कर करने की तैयारी में है. Autocar India की रिपोर्ट के मुताबिक, हुंडई 4 नवंबर को भारत में अपनी नेक्स्ट जनरेशन की वेन्यू को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. नई वेन्यू का प्रोडक्शन कंपनी के महाराष्ट्र स्थित नए तलेगांव प्लांट में शुरू हो गया है.

इस नई वेन्यू का कोडनेम QU2i है. खास बात ये है कि यह पूरी तरह से नए डिजाइन के साथ आएगी. इसमें पहले के मुकाबले ज्यादा फीचर्स और टेक्नोलॉजी और इंटीरियर में बड़े बदलाव होने की उम्मीद है. नई वेन्यू कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में Tata Nexon, Maruti Brezza, Mahindra XUV 3XO और Kia Sonet जैसी गाड़ियों से टक्कर देगी.

क्या इंजन में होगा बदलाव

नई वेन्यू में बहुत कुछ नया होने के बावजूद उम्मीद है कि इसमें मौजूदा मॉडल का ही प्लेटफॉर्म इस्तेमाल किया जाएगा. इंजन के मामले में भी पुराने विकल्प ही मिलने की उम्मीद है, जैसे इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स विकल्पों के साथ आएंगे. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि हुंडई स्पोर्टी N Line वर्जन भी पेश करना जारी रखेगी, जो शायद स्टैंडर्ड मॉडल के लॉन्च के कुछ ही समय बाद आएगा.

एक्सटीरियर और इंटीरियर में क्या बदलेगा

स्टाइलिंग के मामले में नई वेन्यू हुंडई की बड़ी SUV Creta से प्रेरित होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो इसका फ्रंड डिजाइन अब काफी बोल्ड और शार्प होगा. इसमें क्वाड LED हेडलैंप्स, L-शेप की DRLs और बोनट पर फैली हुई एक कनेक्टेड लाइट बार है. यह सब आयताकार स्लैट्स वाली बड़ी पैरामीट्रिक ग्रिल के साथ आएगी. यह डिज़ाइन अब हुंडई की ग्लोबल SUVs में आम हो गया है. इंटीरियर की बात करें तो इसमेंएक पूरी तरह से नया डैशबोर्ड डिजाइन, इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए डुअल-स्क्रीन लेआउट और काफी बेहतर मटीरियल्स और फिनिश की उम्मीद है.

वेन्यू में मिलेगा ADAS

तकनीक की बात करें तो नई वेन्यू में ADAS जैसा सेफ्टी फीचर्स मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा बड़ी टचस्क्रीन, हवादार सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग और हुंडई ब्लूलिंक कनेक्टेड सूट जैसे फीचर्स की उम्मीद है. कुल मिलाकर फिनिशिंग और फिट-फिनिश में काफी सुधार देखने को मिलने की उम्मीद है. मई 2019 में लॉन्च होने के बाद से वेन्यू हुंडई की सबसे सफल गाड़ियों में से एक रही है. यह उसकी पहली कॉम्पैक्ट SUV और Creta के बाद दूसरी सबसे ज़्यादा बिकने वाली मॉडल बनी.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें