Patna, 10 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन महागठबंधन के घटक दलों में सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसा है. Chief Minister और उप-Chief Minister पद के चेहरों पर संशय की स्थिति है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने Friday को Patna में संसदीय दल की बैठक बुलाई तो कांग्रेस के नेता पप्पू यादव ने सीटों के लिए राजद को सुझाव दिया है कि उसे बड़ा दिल दिखाना चाहिए.
पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने सीट बंटवारे पर कहा, “सभी को बड़ा दिल करने की जरूरत है. हिमालय से ऊंचा सिर और समुद्र से गहरा दिल रखने की जरूरत है.” इससे पहले उन्होंने राजद को सुझाव दिया था कि पार्टी को बड़ा दिल दिखाते हुए 100 से कम सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए.
पप्पू यादव ने Patna में मीडिया से बातचीत करते हुए Chief Minister और उप-Chief Minister पद के लिए महागठबंधन में दावेदारी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “हम लोगों के लिए Chief Minister और उप-Chief Minister कोई मुद्दा नहीं है. हम लोगों के लिए मुख्य मुद्दा है कि कैसे एनडीए Government को यहां से हटाया जा सके.”
इस बीच, बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक अशोक गहलोत ने सीट बंटवारे पर प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा, “लालू प्रसाद यादव से मुलाकात नहीं हुई. मुलाकात का कार्यक्रम था, लेकिन अभी यह नहीं हुई है.”
वहीं कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, “सीटों को लेकर बातचीत जारी है. वक्त आने पर फैसले के बाद में बता दिया जाएगा.” उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही सीट बंटवारे को लेकर ऐलान कर दिया जाएगा.
चुनाव के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक अधीर रंजन चौधरी भी Patna पहुंचे हुए हैं. उन्होंने सीट बंटवारे पर कहा कि हमारी रोज बड़ी मीटिंग चल रही है. जल्द फैसला होने वाला है. उन्होंने यह भी कहा कि सीट बंटवारे को लेकर कोई अंदरूनी झगड़ा नहीं है.
हालांकि, Chief Minister और उप-Chief Minister फेस पर सवाल का जवाब दिए बगैर अधीर रंजन चौधरी निकल गए.
महागठबंधन में सीट बंटवारे पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा, “कोई भी पेच अटका नहीं है. हम लगातार बातचीत कर रहे हैं और सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा है. जल्दबाजी करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि हमारे पास अभी पर्याप्त समय है.”
–
डीसीएच/वीसी
You may also like
AFG vs BAN 2nd ODI Prediction: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
ईपीएफ के सदस्यों को ईपीएस पेंशन से वंचित करने पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
बीसीआर का एक्सटेंशन काउंटर का हाईकोर्ट में शुभारंभ
प्रशांत किशोर से मिलने पहुंची ज्योति सिंह, कहा- टिकट नहीं, महिलाओं के हक…
AI इंटरव्यू ले तो ऐसे करें क्रैक, तकनीक के सामने यूं दिखा सकते हैं खुद को आइडियल कैंडिडेट