सतना, 13 अक्टूबर . Madhya Pradesh शासन संस्कृति विभाग के लिए भोजपुरी साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद्, Bhopal द्वारा जिला प्रशासन सतना एवं शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना के सहयोग से आज Monday से पद्मविभूषण विदूषी गिरिजा देवी की स्मृति में दो दिवसीय ठुमरी समारोह कार्यशाला, परिसंवाद एवं ठुमरी गायन का आयोजन किया जा रहा है.
शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार समारोह का शुभारंभ आज दोपहर 2:30 बजे होगा. समारोह के प्रथम दिवस ठुमरी गायक विनोद मिश्रा सतना द्वारा ठुमरी कार्यशाला संगीत जिज्ञासियों द्वारा ठुमरी पर परिसंवाद तथा ठुमरी गायन की प्रस्तुति दी जायेगी. इसी के पश्चात् सुप्रसिद्ध ख्यातिलब्ध गायिका श्वेता जोशी धार द्वारा ठुमरी गायन की प्रस्तुति होगी.
समारोह के द्वितीय एवं अंतिम दिवस 14 अक्टूबर को ख्यातिलब्ध गायिका ममता शर्मा बनारस द्वारा ठुमरी कार्यशाला संगीत जिज्ञासियों द्वारा ठुमरी पर परिसंवाद तथा ठुमरी गायन की प्रस्तुत दी जायेगी. इस दो दिवसीय समारोह में सभी कलारसिकों को पधारने का अनुरोध है. कार्यक्रम परिवर्तनीय एवं प्रवेश निःशुल्क है.
You may also like
भारत के रिटेल पेमेंट में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में डिजिटल ट्रांजैक्शन का योगदान 99.8 प्रतिशत : रिपोर्ट
SBI CBO Result 2025: एसबीआई सर्किल बेस्ड ऑफिसर भर्ती का रिजल्ट घोषित, सीधे लिंक से करें डाउनलोड
वनडे सीरीज की तैयारी में जुटे भारतीय खिलाड़ी का पहला वीडियो आया सामने, जानिए कौन है ये दिग्गज प्लेयर ?
घरवालों को देता नही था चव्वनी, औरत के` चक्कर में बूढे ने गंवाए 9 करोड़-जानकर पीट लेंगे सिर
क्रेडिट कार्ड का ज़्यादा इस्तेमाल आपके स्कोर को कर सकता है बर्बाद, जानिए इसका सोल्यूशन