वैशाली, 6 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है. जन शक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने महुआ सीट से चुनाव जीतने का दावा किया है.
तेज प्रताप यादव ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “यह बहुत कड़ा मुकाबला था और जनता ने हमें अपना आशीर्वाद दिया है. नतीजे 14 नवंबर को आपको स्पष्ट रूप से दिखेंगे. मैंने लगभग सभी बूथों का दौरा किया है, महुआ सीट से हम जीत रहे हैं.”
उन्होंने कहा कि हमारे जो भी विरोधी थे, वे परेशान दिख रहे थे. उन्होंने चुनाव में बाधा डालने का भी प्रयास किया था, लेकिन उससे उन लोगों को कोई फायदा नहीं पहुंचा और जनता खुलकर हमारे साथ खड़ी रही. हमारे संगठन का भी सभी लोगों ने साथ दिया है.
तेज प्रताप यादव ने कहा, “सभी ने अपनी पसंद के अनुसार वोट डाला है. कुल मिलाकर, महुआ में प्रदर्शन अच्छा रहा है और महुआ की जनता जिस नतीजे का इंतजार कर रही है, हम जीतकर आएंगे तो वह सभी काम करेंगे जो जनता से वादा किया है. जैसा कि मैंने पहले बताया था, चुनाव प्रचार के दौरान मैंने जगह-जगह घूमकर जनसभाओं को संबोधित किया, अपीलें और वादे किए. मैंने एक इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित करने का वादा किया, क्योंकि मेडिकल कॉलेज पहले से ही चालू है.”
उन्होंने कहा, “चाहे ‘जंगलराज’ हो या ‘मंगलराज,’ अपराध तो किसी भी Government में होते ही हैं. खासकर बिहार में तो आपराधिक गतिविधियां चरम पर हैं. मेहनार में तो हमारी गाड़ी पर हमला भी हुआ और दुलारचंद यादव की हत्या भी कर दी गई. प्रदेश में हत्या लगातार हो रही है, Government इसको रोकने में नाकाम साबित हो रही है.”
तेज प्रताप यादव ने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से प्रदेश में अपराध बढ़ रहा है, उस पर Government को सोचना चाहिए. एनडीए की Government में महाजंगलराज देखने को मिल रहा है. ये लोग दूसरे पर आरोप लगाते हैं और खुद नहीं देखते हैं. जो जनता के वादे को पूरा करेगी, तेज प्रताप यादव उसी के साथ रहेंगे.
–
एसएके/डीकेपी
You may also like

IAS इंटरव्यूˈ में पूछा ऐसा कौन सा पक्षी है जो केवल बरसात का ही पानी पीता है﹒

वॉशिंग मशीनˈ में कपड़े धोने से पहले नहीं देखीं जेबें। अंदर छुपी चीज़ ने किया ज़ोरदार धमाका दहशत में घरवाले﹒

हार्ट मेंˈ ब्लॉकेज होने पर जरूर दिखते हैं ये लक्षण न करें नजरअंदाज﹒

चाहे कितनीˈ भी पुरानी खुजली क्यों ना हो, सिर्फ 1 घंटे में सफाया इस चमत्कारी घरेलु उपाय से, जरूर अपनाएँ और शेयर करे﹒

धमतरी : नगर निगम धमतरी की एमआईसी बैठक में जनहित के विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा




