New Delhi, 7 सितंबर . पूर्व Prime Minister मनमोहन सिंह के 12 साल पुराने social media पोस्ट को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. मनमोहन सिंह ने 2013 में यह पोस्ट राहुल गांधी को लेकर किया था. इस पोस्ट को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने शेयर किया है और कांग्रेस पर जोरदार जुबानी हमला बोला.
गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने पूर्व Prime Minister मनमोहन सिंह की तरफ से 2013 में social media प्लेटफॉर्म ट्विटर (अब एक्स) पर किए गए पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया.
इसके साथ ही संघवी ने लिखा, “12 साल पहले हमारे देश की क्या हालत थी कि पीएमओ इंडिया के ट्विटर अकाउंट से ऐसी बातें ट्वीट की जा रही थीं?”
इसके अलावा, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने भी पोस्ट किया. उन्होंने तंज कसते हुए लिखा, “जब कांग्रेस पार्टी के पास दिखाने के लिए कोई वास्तविक उपलब्धि नहीं होगी, तो ट्वीट की वर्षगांठ से ही काम चल जाएगा. राहुल गांधी को पता चल जाएगा.”
असल में 2013 में मनमोहन सिंह ने यह पोस्ट राहुल गांधी के लिए लिखा था, जिसमें कहा गया, “मुझे राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के लिए काम करने में खुशी होगी.”
सबसे अहम बात यह है कि मनमोहन सिंह ने यह बात उस समय कही, जब वे Prime Minister पद पर थे और पार्टी के भीतर राहुल गांधी की इस पद पर दावेदारी को लेकर बातें उठ रही थीं.
जनवरी 2013 में राहुल गांधी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के पोस्ट को इस संकेत के तौर पर माना गया कि वे पार्टी की तरफ से सौंपे जाने वाले किसी भी कार्यभार के लिए खुश रहेंगे.
फिलहाल, भाजपा के नेताओं ने 12 साल पुराने इस पोस्ट को ऐसे समय शेयर किया है, जब आपत्तिजनक बयानों को लेकर कांग्रेस पार्टी विवादों में फंसी हुई है.
–
डीसीएच/एबीएम
You may also like
आज का मेष राशिफल, 9 सितंबर 2025 : खर्च पर आपको कंट्रोल करना चाहिए, यात्रा का संयोग बनेगा
तीन पति, सभी` ने छोड़ा, BF भी दे गया प्रेग्नेंट GF को धोखा, बच्चा होने के 6 महीने बाद हुआ ऐसा खुलासा कि…
सड़क पर तड़प` रही थी लड़की ड्राइवर ने टैक्सी बेचकर कराया इलाज बदले में लड़की ने उसके साथ जो किया वो आपको भी कर देगा हैरान
RailTel Share: नवरत्न कंपनी रेलटेल की झोली में गिरा ₹396 करोड़ का प्रोजेक्ट; 9 Sep को दिखेगा फुल एक्शन
महाभारत युद्ध का रहस्य: शवों का गायब होना और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया