Mumbai , 29 जुलाई . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और विधान परिषद सदस्य परिणय फुके ने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सोशल मीडिया उपयोग पर जारी नए दिशानिर्देशों की सराहना की.
उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि पिछले कुछ वर्षों में कई अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक का दुरुपयोग किया जा रहा था. कुछ अधिकारी सरकारी वाहन, कार्यालय, यूनिफॉर्म या आवास का इस्तेमाल कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते थे, ताकि अपनी छवि को बढ़ा-चढ़ाकर दिखा सकें.
उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को पिछले विधान परिषद सत्र में उठाया था, जिसके जवाब में Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने सर्कुलर जारी करने का आश्वासन दिया था. अब इस सर्कुलर के जरिए ऐसे दुरुपयोग पर रोक लगाने की पहल की गई है. यह सर्कुलर अधिकारियों और कर्मचारियों को अनुचित तरीके से सोशल मीडिया का उपयोग करने से रोकेगा. उन्होंने स्वयंसेवी संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और सरकारी कर्मचारियों से अपील की कि यदि कोई इस सर्कुलर का उल्लंघन करता है, तो इसकी शिकायत राज्य प्रशासन से करें.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे और Chief Minister देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात के सवाल पर फुके ने कहा कि इसमें कुछ नया नहीं है. Chief Minister फडणवीस महाराष्ट्र के सभी दलों के नेताओं से मिलते हैं और सभी के लिए काम करते हैं. यह एक सामान्य प्रक्रिया है.
उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसी मुलाकातें राज्य के हित में होती हैं और इन्हें राजनीतिक दृष्टिकोण से नहीं देखना चाहिए. वहीं, उन्होंने इस सर्कुलर को सरकारी कामकाज में पारदर्शिता और अनुशासन बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया. उन्होंने सभी से इसका पालन करने और सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से उपयोग करने की अपील की, ताकि सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग रोका जा सके.
–
एसएचके/एबीएम
The post सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर रोक, भाजपा नेता परिणय फुके ने सराहा appeared first on indias news.
You may also like
श्रीलंका T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन, आईपीएल में 13 गेंदों में अर्धशतक बनाने वाले को मिला मौका
ये है 3 देसीˈ औषधियों का चमत्कारी मिश्रण18 गंभीर बीमारियों से मिलेगा छुटकारा बढ़ती उम्र में भी दिखेगा जवानी का जोश
102 साल के बुजुर्गˈ ने गाजे-बाजे से निकाली अनोखी बारात कहा- थारा फूफा अभी जिंदा है..
आज की राशिफल चेतावनी: 30 जुलाई को इन चार राशियों को रहना होगा सावधान, जाने किसे ग्रहों की चाल कर सकती है परेशान
Aaj Ka Rashifal: भगवान गणेश की कृपा से इन 6 राशियों की किस्मत खुलेगी आज, जाने किसे मिलेगा धन, मान-सम्मान और सफलता