पटना, 7 जुलाई (आईएएनएस)। चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप सोमवार को जन सुराज पार्टी में शामिल हो गए। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मनीष कश्यप को पार्टी की सदस्यता दिलाई और पार्टी में स्वागत किया। चर्चित चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर ने पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व नेता मनीष कश्यप को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए कहा कि बिहार में व्यवस्था परिवर्तन की चाहत रखने वालों को एक साथ आना चाहिए।
उन्होंने मनीष कश्यप को एक संघर्षशील युवा बताते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर अपनी पहचान बनाई है। प्रशांत किशोर ने मनीष कश्यप का स्वागत करते हुए कहा, “मनीष कश्यप कोई नेता या सिर्फ यूट्यूबर नहीं हैं, वे बिहार में व्यवस्था परिवर्तन में अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं। वे हमेशा बिहार के उन लोगों के साथ खड़े रहे हैं जिनके साथ अन्याय हुआ है। उनका उद्देश्य समाज को कुछ देना है, न कि उसे नोचना। उनका जुड़ाव इस बात का संकेत है कि अब राजनीति में ईमानदारी और व्यवस्था परिवर्तन की बात ज़मीन पर असर कर रही है।”
इस अवसर पर मनीष कश्यप ने कहा, “बिहार में वास्तविक बदलाव लाने के लिए केवल सवाल पूछना ही नहीं, बल्कि खुद जवाब बनने की जरूरत है। इसी सोच के साथ में जन सुराज से जुड़ रहा हूं।”
उन्होंने आगे कहा, “प्रशांत किशोर ने बिना जाति-धर्म के चश्मे से समाज को देखने की जो पहल की है और व्यवस्था परिवर्तन की बात को जन-जन तक पहुंचाया है, उनके साथ जुड़कर मैं स्वयं को जनसेवा के लिए समर्पित करना चाहता हूं।”
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव से पहले मनीष कश्यप अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत भाजपा से की थी, लेकिन पिछले महीने उन्होंने भाजपा छोड़ने की घोषणा कर दी थी।
–आईएएनएस
एमएनपी/एएस
The post बिहार: चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप जन सुराज में शामिल, प्रशांत किशोर ने दिलाई पार्टी की सदस्यता first appeared on indias news.
You may also like
पानीपत में सरकारी नौकरी पाने काे तीन दशक बाद कराई पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट
जींद में एक करोड़ की लागत से तैयार होगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, मिलेगा शुद्ध पेयजल
शिबू सोरेन की सेहत में सुधार, खतरे से बाहर
अजयमेरु डायबिटीज समिट-2024 अजमेर में 12-13 जुलाई को, देशभर के विशेषज्ञ होंगे शामिल
दिल्ली-ओडिशा में बंगाल के प्रवासी मज़दूरों की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट में अर्जी, 'बांग्लादेशी' बताकर हो रही कार्रवाई का आरोप