New Delhi, 24 जुलाई . दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने वाईपीओ (यंग प्रेसिडेंट्स ऑर्गनाइजेशन) गुरुग्राम चैप्टर के सदस्यों के साथ एक विशेष संवाद सत्र में बातचीत की, जहां उन्होंने राजधानी दिल्ली के लिए भाजपा सरकार के एजेंडे को सामने रखा.
कार्यक्रम के दौरान Chief Minister रेखा गुप्ता ने अपनी सरकार द्वारा शुरू की गई प्रमुख पहलों पर प्रकाश डाला. उन्होंने बातचीत के दौरान विशेष रूप से यमुना सफाई योजना पर बात करते हुए इसे दिल्ली की आत्मा को पुनर्स्थापित करने का मिशन बताया.
उन्होंने भरोसा दिया कि यमुना नदी के पुनरुद्धार और औद्योगिक एवं सीवेज-आधारित प्रदूषण को समाप्त करने के लिए एक बहु-चरणीय कार्य योजना पहले से ही चल रही है. हमारी सरकार का लक्ष्य यमुना को साफ करना है और हम इसमें सफल होंगे. मानसून के दौरान बार-बार आने वाली चुनौतियों को ठीक करने की दिशा में संरचनात्मक जल निकासी समाधान, वास्तविक समय निगरानी और अंतर-एजेंसी समन्वय को लागू किया जा रहा है.
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “हम उन्नत मोहल्ला क्लीनिकों, नए सुपर-स्पेशलिटी अस्पतालों और बेहतर सुविधाओं वाली आपातकालीन सेवाओं के साथ दिल्ली के सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत कर रहे हैं. शिक्षक प्रशिक्षण, स्मार्ट कक्षाओं और एक सुरक्षित, हरित परिसर वातावरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए सरकारी स्कूलों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है.”
“स्वच्छ और हरित दिल्ली” मिशन पर जोर देते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने व्यापक पौधरोपण अभियानों, अपशिष्ट प्रबंधन सुधारों और नागरिक भागीदारी अभियानों के बारे में बताया, जिन्हें पूरे शहर में बढ़ाया जा रहा है.
महिलाओं की सुरक्षा पर बात करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “इस पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता. हमारा प्रशासन दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहा है और ज्यादा सीसीटीवी कैमरे, महिला-केंद्रित हेल्पलाइन और आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू कर रहा है.”
उन्होंने कहा, “दिल्ली ने खोखले वादों और विज्ञापन-आधारित शासन में अपना दस साल से ज्यादा समय गंवा दिया. लेकिन हमारी सरकार की प्राथमिकता सुशासन और पारदर्शिता के साथ विकास के कामों को आगे बढ़ाना है.”
–
एकेएस/एबीएम
The post हमारी सरकार की प्राथमिकता सुशासन और पारदर्शिता के साथ विकास को आगे बढ़ाना है : सीएम रेखा गुप्ता appeared first on indias news.
You may also like
पौराणिक प्रेम कथा: इंद्र का श्राप और पुष्पवती-माल्यवान का संघर्ष
सुबह-सुबह ˏ उठते ही ब्रश करने की गलती कर रहे हैं आप भी? एक्सपर्ट ने बताया क्यों ये आपके दांतों के लिए है खतरनाक
जब ˏ शिव के मंदिर को तोड़कर मीट की दुकान बनाना चाहती थी सरकार फिर जो हुआ देखकर कांप उठे थे मुस्लिम
हार्ट ˏ अटैक आने से पहले शरीर चीख-चीख कर देता है ये 5 इशारे, पर ज़्यादातर लोग कर देते हैं नज़रअंदाज़
Delhi ˏ NCR Night Life NCR की इन 6 जगहों पर लगा रहता है लड़के लड़कियों का जमावड़ा, आधी रात तक चलती है रंगीन पार्टी