Mumbai , 4 अक्टूबर . ‘त्रिदेव’ और ‘विश्वात्मा’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं मशहूर Actress सोनम खान ने आज अपनी पहली फिल्म ‘विजय’ की यादें लोगों के साथ साझा कीं. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह बिकनी पहने समंदर किनारे घूमती दिख रही हैं.
पहली ही फिल्म में वह बिकनी शूट करने को लेकर कैसे तैयार हो गई और इस दौरान कैसे वह सहज और शांत रहीं, इस सवाल का जवाब भी उन्होंने दिया है. सोनम ने इसका श्रेय फिल्म के डायरेक्टर यश चोपड़ा को दिया है.
Saturday को Actress ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “बिना किसी झिझक के बस ऐसे ही मैंने बिकिनी और चॉकलेट के साथ अपना करियर शुरू किया था. लाइट्स, कैमरा, साउंड और एक्शन. सिल्वर स्क्रीन पर कैमरे के सामने यह मेरा पहला दिन था. यश जी फिल्म ‘10’ में बो डेरेक के प्रसिद्ध बीच रन से प्रेरित थे और इसलिए उन्होंने ‘विजय’ में मेरा इंट्रोडक्शन सीन चुना. शूटिंग के दौरान मैं आश्चर्यजनक रूप से सहज थी और दिन भर चॉकलेट बार खाती रही. इस तरह चॉकलेट के साथ मेरा प्यार शुरू हुआ. तब से मैं हर शूटिंग के दौरान कुछ चॉकलेट खाती रही, क्योंकि मुझे लगता था कि ये मेरे लिए लकी है.”
उन्होंने आगे बताया कि जैसे ही यश चोपड़ा ‘कट’ कहते थे, उनकी असिस्टेंट उनके लिए गाउन लेकर चली आती थी. सोनम खान ने आगे कहा कि यश चोपड़ा और ऋषि कपूर की बदौलत उन्हें बेहद सहज महसूस हुआ.
Actress ने एक और बात यहां पर बताई. सोनम ने इस पोस्ट में बताया कि यश चोपड़ा उन्हें फिल्म आइना में कास्ट करना चाहते थे, लेकिन ऐसा हो न सका. उन्होंने लिखा, “विडंबना यह है कि दो साल बाद यश जी ने मुझे ‘आइना’ में काम करने के लिए कहा, जो दुर्भाग्य से मैं नहीं कर पाई क्योंकि मेरी शादी 18 साल की उम्र में हो रही थी और मैंने नए प्रोजेक्ट साइन करना बंद कर दिया था. बहरहाल, मेरी प्यारी दोस्त अमृता सिंह ने ‘आइना’ में शानदार काम किया.”
सोनम खान को ‘मिट्टी और सोना’, ‘क्रोध’, ‘अजूबा’, ‘फतेह’, ‘विश्वात्मा’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.
–
जेपी/जीकेटी
You may also like
25 रुपए की उधारी चुकाने 12 साल` बाद अमेरिका से भारत आए भाई-बहन मूंगफली वाले को ढूंढ लौटाए पैसे
केवल फाइलों तक सीमित न रहें वरिष्ठ अधिकारी, धरातल पर उतरकर परियोजनाओं की देखें प्रगति: मुख्यमंत्री
मलिन बस्तियों का कायाकल्प जरूरी, मूलभूत सुविधाओं का हो विस्तारः मुख्यमंत्री
क्या आपने कभी ट्रक के पीछे लटकते` हुए फटे हुए चप्पल देखे हैं? यह सिर्फ अंधविश्वास नहीं है, इसके पीछे एक वैज्ञानिक कारण भी है!
1971 युद्ध में पाकिस्तानी सैनिक की चौंकाने वाली स्वीकार्यता