New Delhi, 24 सितंबर . केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने Wednesday को 13 से 21 सितंबर तक चीन के बेइदाईहे में आयोजित 73वीं इनलाइन स्पीड स्केटिंग विश्व चैंपियनशिप 2025 में India के पदक विजेता दल को सम्मानित किया.
भारतीय स्केटिंग ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. भारतीय टीम ने पांच पदक जीते थे, जिसमें 3 स्वर्ण और 2 कांस्य थे. India ने 40 से अधिक देशों के बीच पांचवां स्थान हासिल किया था.
India के लिए चैंपिनशिप ऐतिहासिक रही थी. स्पीड स्केटिंग विश्व चैंपियनशिप में India ने सीनियर वर्ग में पहला पदक जीता था. जूनियर वर्ग में पहला स्वर्ण पदक जीता था.
एथलीटों को सम्मानित करते हुए डॉ. मंडाविया ने कहा, “विश्व चैंपियनशिप में ये ऐतिहासिक पदक दर्शाता है कि हमारे युवा नई ऊंचाइयां छू रहे हैं, चाहे वह मुख्यधारा के खेल हों या उभरते हुए खेल. मैं इस उल्लेखनीय प्रदर्शन से India को गौरवान्वित करने के लिए हमारे एथलीटों, प्रशिक्षकों, सहयोगी कर्मचारियों और भारतीय रोलर स्केटिंग महासंघ को तहे दिल से बधाई देता हूं.”
India के लिए श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों में आनंदकुमार वेलकुमार (22) रहे. वह सीनियर वर्ग में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने. उन्होंने दो स्वर्ण (1000 मीटर स्प्रिंट और 42,195 मीटर मैराथन) और एक कांस्य (500 मीटर स्प्रिंट) जीता. कृष शर्मा (18) ने 1000 मीटर स्प्रिंट में India का पहला जूनियर स्वर्ण पदक जीता. अनीश राज (17) ने जूनियर पुरुष 1 लैप स्प्रिंट में कांस्य पदक जीता.
भारतीय दल में 20 एथलीट (4 वरिष्ठ पुरुष, 4 वरिष्ठ महिला, 5 जूनियर पुरुष, 7 जूनियर महिला) शामिल थे, जिन्होंने चैंपियनशिप में भाग लिया, जिसमें 40 से अधिक देशों की भागीदारी के साथ सीनियर और जूनियर श्रेणियों में 42 स्पर्धाएं हुईं.
–
पीएके
You may also like
घर बेचते समय कितना कैश ले सकते` हैं? जानिए कानून क्या कहता है
सरकारी नौकर बनकर नहीं, जनता के सेवक बनकर काम करें: गुलाबराव पाटिल
अंतर्राष्ट्रीय साइबर क्राइम और ह्यूमन ट्रैफिकिंग गैंग का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़: नक्सल प्रभावित गांवों में मिलेगी यात्री बस सेवा, गृहमंत्री अमित शाह ने किया शुभारंभ
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टार्मर अगले सप्ताह आएंगे भारत, मुंबई में पीएम मोदी के साथ होगी अहम बैठक