टोक्यो, 1 अक्टूबर . विश्व नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अल्कराज ने इस हफ्ते होने वाले शंघाई मास्टर्स से नाम वापस ले लिया है. जापान ओपन जीतने के कुछ ही घंटों बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी.
स्पेनिश स्टार ने लिखा, “मुझे यह बताते हुए बहुत निराशा हो रही है कि इस साल मैं रोलैक्स शंघाई मास्टर्स में नहीं खेल पाऊँगा. दुर्भाग्य से, मैं कुछ शारीरिक समस्याओं से जूझ रहा हूँ और अपनी टीम से चर्चा के बाद हमने आराम और रिकवरी का फैसला लिया है.”
हाल ही में यूएस ओपन चैंपियन बने अल्कराज ने आगे कहा, “मैं शंघाई के अद्भुत प्रशंसकों के सामने खेलने के लिए उत्साहित था. उम्मीद है कि जल्द वापसी करूंगा और अगले साल अपने चीनी प्रशंसकों से मुलाकात होगी.”
टोक्यो में हुए जापान ओपन के दौरान अल्कराज को शुरुआती मैच में टखने की चोट लगी थी. हालांकि उन्होंने पट्टी बांधकर खेलना जारी रखा और फाइनल में अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज़ को 6-4, 6-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया.
फाइनल जीत के बाद अल्कराज ने कहा था, “सप्ताह की शुरुआत टखने की वजह से मुश्किल रही, लेकिन जिस तरह मैंने वापसी की और शानदार मुकाबले खेले, उससे मैं बेहद खुश हूँ.”
22 वर्षीय अल्कराज का यह इस सीजन का आठवां खिताब रहा है.
—————
दुबे
You may also like
मौत का स्वाद! बहू ने ससुराल को` खत्म करने की साजिश रची आटे में मिलाया जहर फिर हुआ ऐसा कि सब दंग रह गए…
भगवान ऐसे दोस्त किसी को न दें` वेडिंग गिफ्ट में दी ऐसी चीजदेखकर शर्म से पानी-पानी हो गई दुल्हन
दुश्मन चाटेगा धूल तिजोरी होगी पैसों से` फुल बस आजमा लें कपूर के ये चमत्कारी टोटके
ढाका में मेडिकल छात्रा निदा खान की संदिग्ध मौत, झालावाड़ में मातम
तेज़ पत्ते का काढ़ा है काफ़ी गुणकारी,` जिससे दूर होती हैं कैंसर जैसी ख़तरनाक़ बीमारी, जानिए बनाने की विधि..