New Delhi, 5 नवंबर . दिल्ली के उत्तर-पश्चिम जिले के थाना आदर्श नगर क्षेत्र में Wednesday को Police को एक बड़ी कार्रवाई के दौरान हंगामे की स्थिति का सामना करना पड़ा. लाल बाग बीट के Policeकर्मियों को गश्त के दौरान सूचना मिली कि मोहम्मद तारीफ (32), जो पहले हत्या और मारपीट जैसे गंभीर मामलों में शामिल रहा है, इलाके में नशे के पदार्थ बेचने की योजना बना रहा है.
सूचना मिलते ही बीट स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति को रोका. Police की ओर से जारी प्रेस नोट के अनुसार, टीम ने जब उससे पूछताछ करनी चाही, तो उसने Policeकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया और अपने परिजनों व रिश्तेदारों को बुलाकर Police टीम पर दबाव बनाने की कोशिश की. हालात बिगड़ता देख Police ने उसे हिरासत में लिया, तो उसके परिजनों ने मौके पर विरोध करते हुए Police की कार्रवाई में बाधा डालने का प्रयास किया.
इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशस मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. Police ने बताया कि social media पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह उसी समय का है जब आरोपी को हिरासत में लिया जा रहा था और उसके परिजन उसे छुड़ाने की कोशिश कर रहे थे.
आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 126/170 बीएनएसएस (जो पूर्व में धारा 107/151 सीआरपीसी के समकक्ष है) के तहत कार्रवाई की गई है.
वहीं, social media पर लगाए जा रहे आरोपों के तहत कि Police ने किसी महिला के साथ मारपीट की, इस मामले में एसीपी जहांगीरपुरी की निगरानी में जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
–
पीएसके
You may also like

अगले साल से होगा कमाल, वॉट्सऐप चलाने वाले यूं छुपा सकेंगे अपना फोन नंबर

कहां आलू-प्याजा होते थे अब विदेशी सामग्रियों ने बदली दी स्ट्रीट फूड की तस्वीर, अब दिखते हैं एवोकाडो, ट्रफल ऑयल

तेजस्वी यादव की अपील, बिहार का भविष्य आपके वोट से तय होगा

बम की धमकी के बाद इंफाल एयरपोर्ट को खाली कराया, मॉक ड्रिल में सीआईएसएफ ने जांचीं तैयारियां

Home Guard Bharti 2025: इस राज्य में होमगार्ड पदों पर निकली सैकड़ों वैकेंसी, 7वीं पास भी कर सकेंगे अप्लाई




