Mumbai , 16 अक्टूबर . दीपावली पर कई साउथ इंडियन फिल्में दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही हैं. इसमें भी तमिल फिल्में अधिक हैं. इस दीपावली पर बड़े स्टार्स की नहीं, छोटे कलाकारों की फिल्में रिलीज हो रही हैं.
प्रदीप रंगनाथन, ध्रुव विक्रम, और हरीश कल्याण जैसे युवा स्टार्स अपनी फिल्में लेकर आ रहे हैं. इन तमिल फिल्मों के जरिए एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.
‘ड्यूड’- मशहूर Actor प्रदीप रंगनाथन की यह फिल्म 17 अक्टूबर को दीपावली पर रिलीज हो रही है. कीर्तिस्वरन ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में ममिता बैजू, सरथकुमार और परिथाबंगल द्रविड़ जैसे कई सितारे शामिल हैं. साईं अभ्यंकर इस फिल्म का संगीत दे रहे हैं, यह उनकी पहली फिल्म है. इसमें दिलचस्प गाने और भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा. सेंसर बोर्ड ने इसे यूए सर्टिफिकेट दिया है.
‘बाइसन कालामादान’ – इस फिल्म का निर्देशन मारी सेल्वराज ने किया है और इसमें ध्रुव विक्रम मुख्य भूमिका में हैं. वह मशहूर Actor विक्रम चियान के बेटे हैं. फिल्म में अनुपमा परमेश्वरन और राजिशा विजयन भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. इसका संगीत निवास के. प्रसन्ना ने दिया है. फिल्म में ध्रुव विक्रम एक कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका में हैं और यह एक कबड्डी खिलाड़ी के जीवन पर आधारित है. दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
‘डीजल’ – मशहूर Actor हरीश कल्याण और अतुल्य रवि की इस फिल्म को शन्मुगम मुथुसामी ने डायरेक्ट किया है. यह 17 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. धीबू निनान थॉमस इसके संगीतकार हैं. इस फिल्म में हरीश कल्याण पहली बार भरपूर एक्शन करते दिखाई देंगे. इस एक्शन ड्रामा को सीबीएफसी ने यूए सर्टिफिकेट दिया है और इसकी अवधि 2 घंटे 24 मिनट होगी.
‘कार्मेनी सेल्वम’ – समुथिरकानी और गौतम वासुदेव मेनन स्टारर ‘कार्मेनी सेल्वम’ का निर्देशन राम चक्री ने किया है. यह एक लालची व्यक्ति के जीवन पर आधारित है. यह फिल्म 17 अक्टूबर को रिलीज होगी.
‘काम्बी कतना कथा’ – इस फिल्म में नट्टी नटराज मुख्य भूमिका में हैं, जिसका निर्देशन राजनाथ पेरियासामी ने किया है. इसमें मनोबाला, सिंगमपुली, श्रीनिवासन और मुथुरमन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 17 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
Dhanteras Laxmi Ganesh Murti : धनतेरस पर मूर्ति खरीदते समय ध्यान दें ये वास्तु और शुभ संकेत
स्मिता पाटिल की जयंती पर नंदिता दास की भावुक श्रद्धांजलि
सीबीआई ने पंजाब के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया
रूस से तेल? डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर अब विदेश मंत्रालय ने कर दिया सबकुछ क्लियर
Bedroom Vastu Tips : बेडरूम में ये चीजें रखना आपके लिए हो सकता है खतरनाक साबित