Patna, 3 अक्टूबर . केंद्र के बाद बिहार Government ने राज्यकर्मियों और पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा दिया है. बिहार के उपChief Minister सम्राट चौधरी ने Friday को बताया कि राज्य Government ने अपने कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को दीपावली और छठ से पहले आर्थिक सौगात दी है.
राज्य Government के फैसले से Governmentी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दीपावली का तोहफा मिला है. इससे पहले केंद्र Government ने भी केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी की थी.
उन्होंने कहा कि Government ने महंगाई भत्ता/राहत दर 55% से बढ़ाकर 58 प्रतिशत करने को स्वीकृति प्रदान की है. यह संशोधित दर 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगी.
उन्होंने कहा कि पहले 1 जनवरी 2025 से 55% महंगाई भत्ता दिया जा रहा था और अब केंद्र Government द्वारा 1 जुलाई 2025 से 58% दर स्वीकृत किए जाने के बाद बिहार Government ने भी अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को उसी तिथि से बढ़ा हुआ भत्ता देने का निर्णय लिया है.
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की जीवनयापन महंगाई से प्रभावित न हो, इसलिए Government उन्हें समय पर राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है. इस फैसले से वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 917.78 करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्यय भार आएगा.
उपChief Minister ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए Government अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है, ताकि उन्हें जीवनयापन की बढ़ती महंगाई और आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद सम्मानजनक कार्य और जीवनयापन सुनिश्चित हो सके. इसी प्रयास के तहत राज्य Government ने केंद्र Government के अनुरूप महंगाई भत्ता/राहत की दर 55% से बढ़ाकर 58% करने का निर्णय लिया है.
बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार की अध्यक्षता में Friday को राज्य कैबिनेट की बैठक भी हुई. बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 129 एजेंडों पर मुहर लगाई गई. बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके पहले राज्य Government तमाम घोषणाएं कर रही है.
–
एसके/एबीएम
You may also like
ऋतिक रोशन: बॉलीवुड का सुपरस्टार और 3100 करोड़ की दौलत का मालिक
संघ शताब्दी वर्ष केवल उत्सव का विषय नहीं,समाज जीवन में व्यापक परिवर्तन का अवसर : अनिल
शनिवार को बरेली जाएगा सपा का 14 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल
बीएफआई कप 2025: हुसामुद्दीन, भावना और पार्थवी ने जीत दर्ज की
बिहार : जन सुराज का एक साल पूरा, 9 अक्टूबर को उम्मीदवारों की पहली सूची होगी जारी