Mumbai , 18 जुलाई . अभिनेता विशाल जेठवा को उनकी फिल्म ‘होमबाउंड’ के लिए इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नॉमिनेट किया गया है. विशाल ने बताया कि वह हर तरह के किरदार निभाना चाहते हैं और यही उनके अंदर के कलाकार की चाहत है.
इस फिल्म का निर्देशन ‘मसान’ फेम नीरज घायवान ने किया है. ‘होमबाउंड’ को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन भी मिल चुका है.
विशाल ने समाचार एजेंसी से बातचीत में बताया कि वह चाहते हैं कि लोग उन पर भरोसा करें और उन्हें अलग-अलग तरह की फिल्मों में काम करने का मौका दें.
अभिनेता ने कहा, “मैंने कई तरह की फिल्में की हैं और परफॉर्मेंस ओरिएंटेड किरदार निभाए हैं. अब मैं कमर्शियल सिनेमा में काम करना चाहता हूं. मुझे रोमांटिक कॉमेडी करना पसंद है.”
इसके अलावा, उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म में ऐतिहासिक किरदार निभाने की इच्छा जताई. विशाल ने कहा, “मैं कोई भी ऐसा किरदार नहीं छोड़ना चाहता जो मेरे अभिनय को लोगों तक पहुंचाए. मैं हर तरह के किरदार प्ले करना चाहता हूं और यही मेरे अंदर के कलाकार की चाहत है.”
विशाल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए लगातार सम्मान और प्रशंसा मिल रही है. इस बारे में उन्होंने कहा कि वह एक वर्सेटाइल एक्टर बनना चाहते हैं. उन्होंने बताया, “जब मैं कहीं जाता हूं, तो लोग मुझे मेरे अभिनय और कला के जरिए ही जानते हैं. लोग पहले मेरे काम की तारीफ करते हैं, फिर मुझे पहचानते हैं. यह मेरे लिए बहुत सकारात्मक है और इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है.”
उन्होंने आगे कहा, “लोगों से आमने-सामने मिलकर उनकी तारीफ सुनना, बिना मांगे यह सम्मान पाना मेरे लिए आशीर्वाद की तरह है. जब लोग कहते हैं, ‘विशाल, तुम बहुत वर्सेटाइल एक्टर हो,’ तो यह सुनना मेहनत का फल मिलने जैसा लगता है. मेरी मेहनत का नतीजा मुझे भगवान की ओर से मिल रहा है.”
‘होमबाउंड’ का निर्माण करण जौहर ने किया है. विशाल की यह फिल्म और उनकी अभिनय यात्रा दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.
–
एमटी/केआर
The post मैं हर तरह के किरदार करना चाहता हूं, यही मेरे अंदर के कलाकार की चाहत: विशाल जेठवा first appeared on indias news.
You may also like
बारिश से बाधित दूसरे एकदिनी में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर
स्कूल सभा के लिए आज के प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और खेल की खबरें
WCL 2025 में विवाद, हरभजन-इरफान और यूसुफ पठान के पाकिस्तान के खिलाफ मैच से नाम वापस लेने की अटकलें हुई तेज
राष्ट्र की रक्षा के लिए विचारों में स्पष्टता, उद्देश्य में दृढ़ता और अनुशासन जरूरीः नौसेना अध्यक्ष
जबलपुरः कांवड़ यात्रा के मद्देनजर 21 जुलाई को स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित