New Delhi, 25 अगस्त . दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता पर हुए हमले के मामले में तीस हजारी कोर्ट ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपी राजेश खिमजी सकारिया ने सीएम रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमला किया था.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने आरोपी राजेश खिमजी सकारिया और उसके साथ तहसीन सैय्यद को कड़ी सुरक्षा के बीच Monday को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने मुख्य आरोपी राजेश खिमजी सकारिया और उसके साथी तहसीन सैय्यद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने उस चाकू को बरामद कर लिया है, जिसे आरोपी राजेश Chief Minister रेखा गुप्ता के आवास पर लेकर गया था, लेकिन जब उसने सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखे तो चाकू को सिविल लाइंस इलाके में ही फेंक दिया था.
मुख्य आरोपी राजेश खिमजी सकारिया और उसके सहयोगी तहसीन सैय्यद ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे.
दिल्ली पुलिस के अनुसार, राजेश ने हमले के लिए New Delhi रेलवे स्टेशन के बाहर एक सब्जी की रेहड़ी से चाकू लिया था, जिसे उसने बाद में सिविल लाइंस इलाके में फेंक दिया.
इस बीच, दिल्ली पुलिस आरोपी राजेश को गुजराती भवन भी लेकर गई, जहां वह रात में रुका था. इसके अलावा, पुलिस राजेश को उन दोनों जगह भी लेकर गई, जहां से उसने चाकू उठाया था और उसके बाद हमले से पहले उसे फेंक दिया था.
बताया जा रहा है दिल्ली पुलिस ने तहसीन और राजेश को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ भी की. राजेश ने तहसीन से कहा था, ‘कुछ बड़ा करना होगा’ और यह भी बताया था कि ‘जो रास्ते में आएगा, उसे नहीं छोड़ूंगा.’
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जांच में सामने आया है कि राजेश और तहसीन दोनों डॉग लवर हैं और लगातार संपर्क में थे. पूछताछ में तहसीन ने स्वीकार किया कि उसे राजेश की पूरी प्लानिंग की जानकारी थी.
–
एफएम/
You may also like
अगर कुत्ता करने लगी ऐसी हरकतें तो समझिये होने वाला है कोईˈ बड़ा अपशगुन
सास-ससुर से दिन-रात झगड़ती थी बहूएं गांव वालों ने उठाया ऐसा कदमˈ अब दिन-रात करती है सेवा
शादीशुदा मर्दों के लिए रामबाण नुस्खा: इलायची को इन 2 चीज़ों केˈ साथ मिलाकर पिएं कमजोरी होगी छूमंतर
बैंक से 21 अरब का लोन लेने वाला शख्स बना धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड
शख्स ने बैंक में फोन कर कहा- मैं एयरपोर्ट बना रहा हूंˈ फटाफट लोन दो. जब खाते में आए 1 अरब रुपये तो उड़ गए सबके होश