वाशिंगटन, 21 जुलाई . दुनिया के नंबर 8 टेनिस खिलाड़ी होल्गर रूने ने डीसी ओपन से पहले वॉशिंगटन डीसी में आंद्रे अगासी के साथ तीन दिन का ट्रेनिंग सेशन किया, जिसमें उन्हें जरूरी सलाह मिली. इस ट्रेनिंग के बाद रूने खुद को और मजबूत महसूस कर रहे हैं.
अमेरिकी समर हार्ड-कोर्ट सीजन की तैयारी के लिए बढ़त हासिल करने की चाहत रखते वाले होल्गर रूने ने दो बार के यूएस ओपन चैंपियन अगासी से मदद मांगी, ताकि वह अपने खेल को बेहतर बना सकें. ट्रेनिंग उसी जगह हुई, जहां अगासी ने अपने करियर के 60 में से पांच खिताब जीते थे.
रूने ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा “यह एक शानदार अनुभव था. हम काफी समय से संपर्क में थे. वॉशिंगटन में हमने कुछ दिन साथ में बिताए, जहां उन्होंने मुझे कुछ चीजों में मदद की. यह मेरे लिए वाकई खुशी की बात थी. वह बेहद समझदार इंसान हैं. मैंने आज तक ऐसा कोई नहीं देखा, जो खेल को उनके नजरिए से देखता हो. उनका खुद का रिटर्न गेम शानदार था. मेरा भी रिटर्न अच्छा है. उन्होंने वहां कुछ टिप्स दिए, सलाह भी दी.”
उन्होंने कहा, “बहुत ही कम समय की मुलाकात में उन्होंने बताया कि वह मुझे भविष्य में कहां देखते हैं, अभी कहां देखते हैं. जाहिर है कि मुझे अभी बहुत कुछ सुधारना है. उन्होंने मेरे कोच लार्स के साथ मिलकर मेरा ध्यान सही चीजों पर फोकस करने में मदद की. उनके साथ वक्त बिताना वाकई बहुत अच्छा रहा. मैंने उन्हें यू-ट्यूब पर खूब देखा है. उनका स्टाइल और खेलने का तरीका कमाल का था. उनका करियर अपने आप में बहुत कुछ कहता है.”
जब रूने से पूछा गया कि क्या वह भविष्य में आंद्रे अगासी के साथ फिर से काम करना चाहेंगे, तो पूर्व वर्ल्ड नंबर 4 खिलाड़ी ने कहा, “वह एक शानदार इंसान हैं. मैं जरूर ऐसा चाहूंगा.”
रूने ने इस साल कार्लोस अल्काराज को हराकर बार्सिलोना में एटीपी 500 खिताब जीता था. वह इंडियन वेल्स में एटीपी मास्टर्स 1000 फाइनल में पहुंचे थे. हालांकि, इस सीजन उन्हें छह बार पहले दौर में हार का सामना भी करना पड़ा, जिसमें विंबलडन में उनका पिछला मुकाबला भी शामिल है.
रूने ने 2022 में रोलैक्स पेरिस मास्टर्स जीतकर धमाकेदार प्रदर्शन किया था, जहां लगातार पांच टॉप-10 खिलाड़ियों को हराया और एटीपी फाइनल्स के लिए क्वालिफाई किया. इसके बाद से वह 2023 में म्यूनिख और 2024 में बार्सिलोना में दो और खिताब जीत चुके हैं.
–
आरएसजी
The post आंद्रे अगासी के साथ तीन दिन का ट्रेनिंग सेशन, होल्गर रूने को मिले टिप्स appeared first on indias news.
You may also like
'पटियाला पेग' दिलजीत के इस गाने पर थिरकते हुए जाम छलकाने वाले भी नही जानते इस पेग का इतिहास, जान लें कैसे और कहां से हुई इसकी शुरूआत`
सीईटी परीक्षा में हरियाणा से संबंधित होंगे 25 फीसदी सवाल
क्यों लगाती हो सिंदूर? राष्ट्रपति के पूछने पर भरी महफिल में रेखा ने खोल दिया वो राज जिसके जवाब का था पूरे देश को इंतजार`
राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2026: परीक्षा केन्द्र निर्माण व परिवर्तन के लिए 31 जुलाई तक करें आवेदन
यूपीआई धोखाधड़ी से सावधान : फर्जी एसएमएस लिंक से खाली हो सकता है आपका खाता