New Delhi, 23 अक्टूबर . केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने नियम-आधारित मल्टीलेटरल ट्रेडिंग सिस्टम के प्रति India की प्रतिबद्धता और वैश्विक व्यापार के विस्तार के लिए विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के साथ काम करने की इच्छा पर जोर दिया.
Union Minister गोयल ने जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मेलन (यूएनसीटीएडी) के 16वें सत्र के दौरान विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की महानिदेशक न्गोजी ओकोंजो-इवेला से मुलाकात की.
उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “नियम-आधारित मल्टीलेटरल ट्रेडिंग सिस्टम के प्रति India की दृढ़ प्रतिबद्धता और वैश्विक व्यापार के विस्तार के लिए डब्ल्यूटीओ के साथ काम करने की इच्छा पर बल दिया.”
उन्होंने कहा कि यूएनसीटीएडी के 16वें सत्र के दौरान डब्ल्यूटीओ की महानिदेशक न्गोजी ओकोंजो-इवेला से से मिलकर बेहद खुशी हुई.
इसके अलावा, एक दूसरी पोस्ट में उन्होंने बताया कि उनकी इस कार्यक्रम के साइडलाइन में विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (डब्ल्यूआईपीओ) के महानिदेशक डेरेन टैंग से भी मुलाकात हुई.
Union Minister ने पोस्ट में लिखा, “भारत-डब्ल्यूआईपीओ गठबंधन अपनी 50वीं वर्षगांठ मना रहा है, इसलिए हमने India के उभरते इनोवेशन और आईपी इकोसिस्टम का लाभ उठाने के तरीकों और सहयोग के संभावित अवसरों पर चर्चा की.”
इससे पहले, केंद्रीय वाणिज्य मंत्री ने अगले सप्ताह शुरू होने वाली अपनी ब्रुसेल्स यात्रा से पहले, यूरोपीय संघ के व्यापार एवं आर्थिक सुरक्षा आयुक्त मारोस सेफकोविक के साथ भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) से जुड़े लंबित मुद्दों के सकारात्मक समाधान पर केंद्रित एक सार्थक बातचीत की.
उन्होंने सेफकोविक की पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए एक्स हैंडल पर लिखा, “रिश्तों को नए सिरे से परिभाषित करने की दिशा में दोनों पक्षों की साझा प्रतिबद्धता बेहद उत्साहजनक है.”
सेफकोविक ने एक्स पोस्ट में कहा कि ब्रुसेल्स यात्रा से पहले Union Minister गोयल के साथ फिर से जुड़कर खुशी हुई.
सेफकोविक ने कहा, “हमारा लक्ष्य एक ही है – प्रगति जारी रखना और व्यापार एवं निवेश संबंधों को एक नए स्तर पर ले जाना.”
सम्मेलन के साइडलाइन में Union Minister गोयल ने स्वच्छ, न्यायसंगत और प्रतिस्पर्धी परिवर्तन के लिए यूरोपीय आयोग की कार्यकारी उपाध्यक्ष टेरेसा रिबेरा रोड्रिग्ज के साथ द्विपक्षीय बैठक की.
–
एसकेटी/
You may also like
एक साल से ज्यादा अमेरिका से बाहर बिताया, तो छिनेगा ग्रीन कार्ड! भारतीय वर्कर्स जान लें ये जरूरी नियम
बांग्लादेश: डेंगू से चार और मौत, मृतकों की कुल संख्या 259 –
अब दिल्ली की महिलाएं भी दुकानों और कंपनियों में कर सकती हैं नाइट शिफ्ट...रेखा सरकार ने जारी की नोटिफिकेशन
छठ पूजा से पहले मौसम में बड़ा बदलाव, पटना सहित 18 शहरों का कुछ ऐसा रहेगा तापमान, जानिए डिटेल
ग्वालियर में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय नृत्य महोत्सव में बिखरेंगे संस्कृति के रंग –