रायपुर, 29 अगस्त . छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने Prime Minister Narendra Modi के 75वें जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले सेवा पखवाड़ा की तैयारियों की जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि इस दौरान भाजपा जनता के बीच जाकर विभिन्न सामाजिक कार्यों को अंजाम देगी. इनमें रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, मूर्तियों की सफाई और समाज में योगदान देने वाली विभूतियों का सम्मान जैसे कार्यक्रम शामिल हैं. पार्टी के महामंत्री ने सभी विषयों पर विस्तृत चर्चा की है और कार्यकर्ता इस संकल्प को पूरा करने के लिए तैयार हैं.
सिंहदेव ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के तहत प्रत्येक दिन अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से जनता से जुड़ने का प्रयास किया जाएगा. रक्तदान शिविरों के जरिए स्वास्थ्य सेवा को बढ़ावा देना, स्वच्छता अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई और मूर्तियों की सफाई जैसे कार्यों से समाज में स्वच्छता और जागरूकता का संदेश दिया जाएगा. इसके अलावा, समाज के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित कर उनकी सेवाओं को प्रोत्साहन दिया जाएगा. यह आयोजन न केवल Prime Minister के जन्मदिन को उत्सव के रूप में मनाने का अवसर होगा, बल्कि भाजपा की जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को भी दर्शाएगा. मैं कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे सेवा पखवाड़ा के दौरान जनता के बीच जाकर पार्टी के मूल्यों और Prime Minister के विजन को साझा करें.
किरण सिंहदेव ने कांग्रेस के मंच से Prime Minister Narendra Modi के खिलाफ अपशब्दों के उपयोग पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने अपनी पहचान बना ली है, पीएम मोदी का अपमान कांग्रेस की पहचान बन चुकी है. देश और इसकी संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान न करने की उनकी आदत है. उनकी तू-तड़ाक की भाषा पूरा देश देख रहा है.”
उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी न केवल देश, बल्कि विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं, जिन्हें किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. भारतीय संस्कृति और सभ्यता में ऐसी भाषा के लिए कोई स्थान नहीं है. जनता कांग्रेस की इस हरकत को देख रही है और वह इसका जवाब देगी.
कांग्रेस की ओर से Prime Minister Narendra Modi को अपशब्द कहे जाने पर छत्तीसगढ़ के उपChief Minister विजय शर्मा ने कहा, “यह बिहार की गौरवशाली परंपरा और यहां के लोगों का अपमान है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच पर अगर ऐसी अभद्रता हुई है, तो उन्हें हाथ जोड़कर माफ़ी मांगनी चाहिए.”
–
एकेएस/डीएससी
You may also like
राहुल गांधी की तस्वीर को भाजपा समर्थकों ने बनाया पांवदान
Sagar: खूनी संघर्ष में पिता-पुत्र की हत्या, बिजरी गांव में दहशत और सन्नाटा पसरा, भारी पुलिस बल तैनात
भारतीय अर्थव्यवस्था किस दर से बढ़ेगी, मुख्य आर्थिक सलाहकार ने दिया यह जवाब
PAK vs AFG: सलमान आगा और हारिस रऊफ़ चमके, पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज़ में अफ़ग़ानिस्तान को 39 रन से हराया
The Summer I Turned Pretty: अंतिम तीन एपिसोड का ट्रेलर जारी