New Delhi, 23 सितंबर . Pakistan के पूर्व Prime Minister इमरान खान ने ‘एशिया कप 2025’ में India से मिली करारी हार के बाद Pakistanी टीम पर तंज कसा है. इमरान खान ने सुझाव दिया है कि India से क्रिकेट मैच जीतने का एकमात्र तरीका यही है कि सेना प्रमुख जनरल मुनीर और पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी बतौर सलामी बल्लेबाज उतरें.
इमरान खान इस वक्त Pakistan की अदियाला जेल में बंद हैं. उनकी बहन अलीमा खान ने पत्रकारों को बताया कि टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबला जीतने के लिए इमरान खान ने जनरल मुनीर और मोहसिन नकवी को सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतारने की सलाह दी है.
इसके साथ ही इमरान खान की सलाह है कि पूर्व मुख्य न्यायाधीश काजी फैज ईसा और मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा को अंपायर बनाया जाए.
पूर्व Prime Minister इमरान खान के अनुसार, इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सरफराज डोगर को भारत-Pakistan के बीच मुकाबले में थर्ड अंपायर होना चाहिए.
उल्लेखनीय है कि इमरान खान का आरोप है कि उन्हें साजिश के तहत सत्ता से हटाया गया है. इसके लिए इमरान खान ने इन सभी नामों को जिम्मेदार ठहराया है. उनका आरोप है कि उनकी पार्टी Pakistan तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उम्मीदवारों की जीत के बावजूद उन्हें सत्ता से दूर किया गया है.
Pakistanी टीम को एशिया कप 2025 में लगातार दूसरी बार India के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी है. यह टीम 14 सितंबर को 7 विकेट से टीम इंडिया के विरुद्ध मैच गंवा बैठी थी. इसके बाद 21 सितंबर को सुपर-4 के मुकाबले में भी पड़ोसी मुल्क को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
भारत-Pakistan के बीच टी20 इतिहास को देखा जाए, तो अब तक दोनों देशों ने आपस में 15 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें India ने 11 मैच जीते, जबकि Pakistan की टीम सिर्फ 3 ही मुकाबले जीत सकी है. वहीं, एक मैच टाई रहा है.
–
आरएसजी/एबीएम
You may also like
सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई 6 अक्टूबर को, पत्नी ने दी है याचिका
खून और जोड़ों में जमा सारा यूरिक` एसिड बाहर निकल देगी 5 रुपये की ये चीज गठिया से भी मिल जाएगा छुटकारा
मणिपुर में सियासी हलचल तेज़, सरकार गठन की तैयारी शुरू, बीजेपी विधायकों का दिल्ली कूच
पति बोला- तुम जाओ बच्चों को मैं` पाल लूंगा… फिर बॉयफ्रेंड से करा दी पत्नी की शादी पूरा गांव बना गवाह
सीनियर मेंस इंटर-डिपार्टमेंट चैंपियनशिप: 5वें दिन एआईपीएससीबी, सीएजी, सर्विसेज, सीआईएसएफ, एफसीआई और एसएआई ने दर्ज की जीत