कोलकाता, 22 अक्टूबर . छठ पर्व के दौरान यात्रियों की सुगम और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए पूर्वी रेलवे ने व्यापक इंतजाम किए हैं. इस वर्ष भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन में 12,000 से अधिक विशेष ट्रेन फेरे चलाने की योजना बनाई है, जो पिछले वर्ष के 7,724 फेरों की तुलना में एक नया रिकॉर्ड है.
पूर्वी रेलवे अकेले 1,300 से अधिक त्योहार विशेष ट्रेन यात्राओं का संचालन कर रहा है, जिसमें 329 यात्राएं हावड़ा, सियालदह, कोलकाता, आसनसोल, भागलपुर, और मालदा टाउन जैसे प्रमुख स्टेशनों से शुरू होंगी. इसके अलावा, अन्य क्षेत्रीय रेलवे की 663 विशेष ट्रेन यात्राएं पूर्वी रेलवे के क्षेत्राधिकार में शुरू और समाप्त होंगी.
छठ पर्व, जो बिहार, Jharkhand, उत्तर प्रदेश, और Madhya Pradesh में विशेष रूप से लोकप्रिय है, के लिए पूर्वी रेलवे ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. करीब 1 लाख कर्मचारी ट्रेनों की निर्बाध आवाजाही और स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं. नियमित ट्रेनों में आरक्षित सीटों की लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए, पूर्वी रेलवे ने 21 से 27 अक्टूबर 2025 तक 176 फेरे की विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें रक्सौल, मधुबनी, जयनगर, बरौनी, Patna, बक्सर, सहरसा, पूर्णिया कोर्ट, गोरखपुर, मऊ, बनारस, आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली, योग नगरी ऋषिकेश, लाल कुआं, Kanpur सेंट्रल, Lucknow, और वडोदरा जैसे गंतव्यों को जोड़ेंगी.
इसके अतिरिक्त, भीड़ को समायोजित करने के लिए कई अनारक्षित विशेष ट्रेनें शुरू की गई हैं. इनमें हावड़ा-रक्सौल, कोलकाता-मधुबनी, कोलकाता-गोरखपुर, आसनसोल-गोरखपुर, बर्द्धमान-फतुहा मेमू, साहिबगंज-भागलपुर मेमू, और भागलपुर-बांका डेमू शामिल हैं. भीड़ नियंत्रण के लिए हावड़ा, सियालदह, आसनसोल, जसीडीह, और भागलपुर जैसे स्टेशनों पर विशेष होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, ताकि प्लेटफॉर्म पर भीड़ न जमा हो.
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और फील्ड स्टाफ यात्रियों के सुचारू चढ़ने-उतरने के लिए तैनात हैं. यात्रियों ने इन व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताई है. पूर्वी रेलवे ने यात्रियों से कतार बनाए रखने, ज्वलनशील वस्तुएं न ले जाने, और वैध टिकट के साथ यात्रा करने की अपील की है.
–
एससीएच
You may also like
भाई दूज के दिन 6 हजार रुपये तक सस्ती हुई चांदी
संत का स्वभाव शांत होता है, वह तो दिनभर लोगों को उल्टा सीधा कहते हैं: शिवपाल सिंह यादव
5 मिनट ही उड़ी थी दिल्ली-पटना SpiceJet फ्लाइट, कि यात्रियों में मच गया हड़कंप; पायलट की सूझबूझ से टला हादसा
दक्षिण कोरिया में वित्तीय स्थिरता के लिए केंद्रीय बैंक ने फिर नहीं बढ़ाई ब्याज दरें, सरकार के सामने क्या है चुनौती?
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने श्री केआर नारायणन की प्रतिमा का अनावरण किया और पुष्पांजलि अर्पित किए