New Delhi, 14 अक्टूबर . India और Pakistan के बीच खेल के मैदान में स्थिति सामान्य नहीं है. एशिया कप 2025 में भारतीय खिलाड़ियों ने Pakistanी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था.
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी, जो Pakistanी हैं, से खिताब लेने से इनकार कर दिया था. महिला विश्व कप में भी India और Pakistan के खिलाड़ियों ने एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाया था. लेकिन हॉकी के मैदान में बिल्कुल अलग दृश्य देखने को मिले हैं.
मलेशिया में सुल्तान जोहोर कप खेला जा रहा है. Tuesday को जोहोर बाहरु में India और Pakistan की अंडर-21 हॉकी टीम आमने-सामने थी. उम्मीद के मुताबिक दोनों देशों के खिलाड़ियों ने आपस में हाथ नहीं मिलाए, लेकिन दोनों पक्षों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को हाई-फाइव दिए.
हाई-फाइव एक हाथ का इशारा है जिसमें लोग हवा में किसी उपलब्धि का जश्न मनाने या बधाई देने के लिए एक-दूसरे के हाथ पर थपकी मारते हैं.
India द्वारा एशिया कप में Pakistanी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार के बाद कूटनीतिक विवाद खड़ा हो गया. Pakistan ने खेल भावना का अपमान बताते हुए इस मुद्दे को आईसीसी के सामने उठाया था.
Pakistan हॉकी महासंघ ने अपने खिलाड़ियों को हाथ न मिलाने वाली स्थिति के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया था. खिलाड़ियों को बताया गया है कि अगर भारतीय खिलाड़ी मैच से पहले या बाद में हाथ नहीं मिलाते हैं, तो उन्हें अनदेखा कर आगे बढ़ जाना चाहिए.
India और Pakistan के बीच खेला गया ये मुकाबला ड्रॉ रहा. भारतीय टीम ने 0-1 पिछड़ने के बाद दमदार वापसी की. मैच 3-3 से ड्रॉ रहा. India की तरफ से अभिजीत सिंह हुंडाल (43वें मिनट), सौरव आनंद (47वें मिनट), मनमीत सिंह (53वें मिनट) ने गोल किया. Pakistan की तरफ से हन्नान शाहिद (5वें मिनट) और सुफयान खान (39वें और 55वें मिनट) में गोल किया.
India ने टूर्नामेंट के अपने शुरुआती दो मैच में ग्रेट ब्रिटेन (3-2) और न्यूजीलैंड (4-2) के खिलाफ जीत दर्ज की थी. भारतीय टीम दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश के निर्देशन में शानदार प्रदर्शन कर रही है.
–
पीएके
You may also like
Health Tips- किचन में मौजूद मसाले होते हैं पेन किलर, जानिए इनके बारे में
Electricity Bill- क्या आप बिजली के बिल से परेशान हैं, कम करने के लिए अपनाएं ये टिप्स
Ranji Trophy 2025-26: पीठ की अकड़न से जूझ रहे शिवम दुबे मुंबई के ओपनिंग मैच से होंगे बाहर
मध्य प्रदेश पुलिस में सब-इंस्पेक्टर की भर्ती 2025: जानें नई प्रक्रिया
बिहार द्वितीय इंटर स्तर भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू