Next Story
Newszop

मोदी सरकार की योजनाओं में भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं: संजय उपाध्याय

Send Push

Mumbai , 19 जुलाई . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक संजय उपाध्याय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा को स्पष्ट और जनहितकारी बताते हुए कहा कि उनकी सरकार का संकल्प जनसामान्य की सुरक्षा, किसानों का कल्याण और गरीबों की सेवा है.

उन्होंने दावा किया कि विश्व की सबसे बड़ी योजनाओं में शामिल मोदी सरकार की योजनाओं पर अब तक भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा, जो देशवासियों और किसानों के लिए गर्व की बात है.

संजय उपाध्याय ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के उस बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्र से भेजा गया एक रुपया नीचे पहुंचते-पहुंचते सिर्फ 15 पैसा रह जाता था. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंच रहा है, जो पारदर्शिता और सुशासन का प्रतीक है.

संजय उपाध्याय ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि भले ही हमें बिहार का दायित्व नहीं मिला है, लेकिन हमें पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व, गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मार्गदर्शन में भाजपा बिहार में फिर मजबूत सरकार बनाएगी. बिहार की जनता पीएम मोदी और नीतीश कुमार के साथ है. राज्य विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है और जनता का विश्वास एनडीए पर बना हुआ है. सभी सहयोगियों के साथ मिलकर भाजपा बिहार में एक बार फिर से स्थिर और मजबूत सरकार बनाएगी.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए संजय उपाध्याय ने कहा कि महात्मा गांधी ने जनसंपर्क के जरिए देश को समझा, लेकिन राहुल गांधी अब तक देश और जनता को समझने में नाकाम रहे हैं.

उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर राहुल गांधी के बयानों की आलोचना करते हुए कहा कि आरएसएस को समझने के लिए राष्ट्रभक्ति, स्पष्ट दृष्टि और सकारात्मक सोच की जरूरत है, जो उनमें नहीं है.

संजय उपाध्याय ने आरोप लगाया कि जिनके मन में पाकिस्तान और चीन के प्रति झुकाव और सैनिकों के प्रति अनादर है, वे देशहित की बात नहीं कर सकते. आरएसएस देशहित में कार्य कर रहा है, जिसके कारण उसके विचारों का प्रभाव बढ़ रहा है. राहुल गांधी की पीड़ा स्वाभाविक है, क्योंकि वे राजशाही मानसिकता से ग्रस्त हैं.

एकेएस/एबीएम

The post मोदी सरकार की योजनाओं में भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं: संजय उपाध्याय first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now