हैदराबाद, 31 जुलाई . एनआईए की विशेष अदालत ने Thursday को 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में सभी सात आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया. इन आरोपियों में पूर्व भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद श्रीकांत पुरोहित प्रमुख नाम रहे. कोर्ट के इस फैसले के बाद लंगाना के गोशामहल से विधायक टी राजा सिंह ने खुशी जताते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है.
विधायक टी राजा सिंह ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा, “2008 में मालेगांव में धमाके हुए, जिसमें 6 लोगों की मौत हुई. उस समय कांग्रेस सरकार ने वोटबैंक की राजनीति करते हुए हिन्दुओं पर आरोप मढ़े. साधु-संतों को बदनाम किया गया, भगवा आतंकवाद जैसे शब्द गढ़े गए. साध्वी प्रज्ञा, कर्नल पुरोहित समेत सात लोगों को जेल में डाल दिया गया.”
राजा सिंह ने आगे कहा कि इन सातों लोगों को वर्षों तक जेल में यातनाएं दी गईं. तरह-तरह के तरीके अपनाकर उनसे झूठा कबूलनामा कराने की कोशिश की गई. गोमांस जैसे अपमानजनक कृत्य के जरिए उन्हें तोड़ने की कोशिश की गई, लेकिन न साध्वी टूटीं, न कर्नल पुरोहित झुके और न ही किसी ने झूठा आरोप स्वीकार किया. आखिरकार 17 साल बाद सच सामने आया और सभी को निर्दोष घोषित कर बरी कर दिया गया.
कांग्रेस पर जुबानी हमला करते हुए टी राजा सिंह ने कहा, “अब मैं उन कांग्रेसियों से पूछना चाहता हूं जिन्होंने भगवाधारियों को आतंकवादी बताया था, अब क्या हुआ? क्यों खामोश हो? कांग्रेस की नीति हमेशा से हिन्दू विरोधी रही है. भगवा को बदनाम करना और हिन्दू संतों को आतंकवादी बताना यही इनकी चाल थी.”
राजा सिंह ने न्याय मिलने पर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, कर्नल पुरोहित और अन्य आरोपियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज भारत का हिन्दू जाग रहा है. कांग्रेस का घिनौना चेहरा जनता के सामने आ गया है. मैं साध्वी दीदी, कर्नल साहब और उन सभी लोगों को, जो 17 साल से मानसिक और शारीरिक यातना झेलते रहे, हृदय से बधाई देता हूं.
–
पीएसके/केआर
The post मालेगांव ब्लास्ट केस में सभी आरोपी बरी, टी राजा सिंह बोले- कांग्रेस ने हिन्दुओं को किया बदनाम appeared first on indias news.
You may also like
ओवल टेस्टः इंग्लैंड की पहली पारी 247 रन पर सिमटी, सिराज-कृष्णा ने 4-4 विकेट झटके, भारत पर 23 रन की बढ़त
बिग बॉस मलयालम 7: प्रीमियर की तारीख और समय, ओटीटी प्लेटफॉर्म और सभी महत्वपूर्ण जानकारी
IND vs ENG Day 2 Weather Update: दूसरे दिन अभी और परेशान करेगी बारिश? जानिए कैसा है लंदन का मौसम?
सरकारी अस्पताल के डिलीवरी रूम में धड़ाम से गिरा छत का प्लास्टर, बाल-बाल बची मासूम
SIR के बाद बिहार की मतदाता सूची का ड्राफ्ट जारी, करीब 65 लाख लोगों के नाम कटे, पटना में सबसे ज्यादा कटौती