Lucknow, 23 सितंबर . Samajwadi Party द्वारा अपने नेता आजम खान की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा पर लगाए गए आरोपों पर उत्तर प्रदेश Government में मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने सपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि Samajwadi Party ने राज्य को विकास के पथ से पीछे धकेलने की साजिश रची है.
मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने से खास बातचीत के दौरान कहा कि Samajwadi Party का शीर्ष नेतृत्व इस तरह के बयानों से जनता को गुमराह नहीं कर सकता. जनता जानती है कि Samajwadi Party ने अल्पसंख्यक समुदाय को धोखा दिया है और गुमराह किया है. Samajwadi Party ने राज्य को विकास के पथ से पीछे धकेलने की साजिश रची है.
वहीं, केंद्र Government के GST स्लैब में किए गए सुधारों की सराहना की. उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने GST टैक्स स्लैब में सुधार कर एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. GST सुधार देश के मध्यम वर्गीय परिवारों और कमजोर वर्गों के जीवन में एक नई रोशनी लाएगा. यह विकसित India 2047 के संकल्प को और मजबूत करेगा.
उन्होंने कहा कि मोदी Government मध्यम वर्गीय समाज, महिलाओं, गरीबों और युवाओं की Government है. हमेशा अपने आप को सेवा काम में साबित करने के लिए मोदी Government ने ईमानदारी से काम किया है. देश की शिक्षा, सुरक्षा, उद्योग को बढ़ाने की बात हो, हर कसौटी पर पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र Government खरी उतरी है. एक बहुत ऐतिहासिक टैक्स स्लैब में बदलाव हुआ. शिक्षा को टैक्स फ्री कर दिया गया है. इसका सीधा सकारात्मक प्रभाव आम जनमानस पर पड़ेगा. उन्होंने GST स्लैब में सुधार के लिए पीएम मोदी का आभार जताया.
बता दें कि खाद्य वस्तुओं पर GST घटाकर 5 प्रतिशत या शून्य हो जाने से किराने के सामान और खाद्य वस्तुओं पर प्रति माह लगभग 8,000-10,000 रुपए खर्च करने वाला एक मध्यम वर्गीय परिवार प्रति माह लगभग 800-1,000 रुपए की बचत करेगा, जो कि सालाना आधार पर 10,000 रुपए से अधिक है. पनीर, रोटी, पैक्ड पराठे और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर अब GST शून्य हो गया है, जबकि मक्खन, घी, पनीर, चॉकलेट, बिस्कुट और अचार को 18 या 12 प्रतिशत के स्लैब से घटाकर 5 प्रतिशत के स्लैब में लाया गया है.
–
एएसएच/एएस
You may also like
NEET में शानदार नंबर लाई, बनने` वाली थी डॉक्टर… 'इज्जत' के लिए पिता ने उसी की बलि चढ़ा दी
जीएसटी दरों में कटौती आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम : मंत्री तोमर
धोखा देने वालों को क्यों बोलते` हैं 420? जानें इसके पीछे की रोचक वजह
Asia Cup Super 4 Scenario: भारत फाइनल में... पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश में किससे होगी खिताबी जंग, समीकरण समझ लीजिए
मप्र गो-वंश के वध पर पूर्ण कानूनी प्रतिबंध लगाने वाला देश का पहला राज्य: मंत्री पटेल