चंडीगढ़, 22 मई . चंडीगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई है.
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को ईमेल के जरिए उड़ाने की धमकी मिलने के बाद से परिसर में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने हाईकोर्ट परिसर को आनन-फानन में खाली करवाया. परिसर को खाली करवाने के बाद सुरक्षा अधिकारी बॉम्ब स्क्वाड टीम और स्नाइपर डॉग की सहायता से सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं.
हाईकोर्ट परिसर से मुख्य न्यायाधीश और वकीलों को भी बाहर भेजा जा रहा है और किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, चंडीगढ़ पुलिस के सभी बड़े अधिकारी हाईकोर्ट परिसर में पहुंच गए हैं और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. आसपास के क्षेत्रों, जैसे पंजाब विधानसभा और सचिवालय, में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सरतेज नरूला ने बताया कि ईमेल के माध्यम से हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस ने पूरे परिसर को खाली करवा दिया है. पुलिस के सभी बड़े अधिकारी और बम स्क्वाड मौके पर मौजूद हैं. यहां प्रतिदिन 6 से 7 हजार वकील और 5 हजार के करीब लोग आते हैं.
नरूला ने आगे कहा कि हमने चीफ जस्टिस से मांग की थी कि कोई वकील अगर वीसी के माध्यम से पेश होना चाहे तो हो सकता है. इसके अलावा अगर कोई वकील हाजिर नहीं होता है तो उसके खिलाफ कोई आदेश जारी नहीं किया जाए.
पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव का माहौल है. पंजाब सीमावर्ती राज्य है, ऐसे समय में पंजाब और हरियाणा कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलना केंद्र और राज्य सरकारों के लिए चिंताजनक है.
–
पीएके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
Hanumangarh में युवक की हत्या के मामले में महिला समेत दो गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
अवैध प्रवास का नया ट्रेंड! बांग्लादेश से आकर मुस्लिम महिलाएं हिन्दू मर्द को बनाती है निशाना, इस जिले में मां-बेटी समेत पकड़ी गई तीन
रात के अंधेरे में अजमेर दरगाह के पास क्या सच में सुनाई देती हैं रहस्यमयी आवाज़ें? वीडियो में जानें इस सूफी दरगाह से जुड़ी डरावनी कहानियाँ
अर्थतंत्र की खबरें: RBI शुक्रवार को कर सकता है बड़ी घोषणा और कमजोर वैश्विक संकेतों में शेयर बाजार गिरा
iQOO Neo10 Pro+ का ऐसा डिज़ाइन कि देखते ही कहेंगे– बस यही चाहिए!