New Delhi, 12 जुलाई . ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच Saturday देर रात तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत होने जा रही है. ऑस्ट्रेलिया तीन मुकाबलों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना चुका है. ऐसे में जमैका में खेला जाने वाला सीरीज का यह अंतिम टेस्ट मैच मेजबान टीम के लिए सम्मान की लड़ाई होगा.
यह ‘पिंक बॉल टेस्ट’ मैच है, जो भारतीय समयानुसार Saturday देर रात शुरू होगा. गुलाबी गेंद टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है. ऐसे में कैरेबियाई टीम के सामने बड़ी चुनौती है.
इससे पहले, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बारबाडोस में खेले गए पहले टेस्ट को 159 रन से अपने नाम किया था. ग्रेनेडा में खेले गए दूसरे मुकाबले को 133 रन से जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस सीरीज में ट्रेविस हेड ने चमक बिखेरी है, जिन्होंने चार पारियों में 47 की औसत के साथ 188 रन बनाए हैं. हेड सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
हेड के अलावा एलेक्स कैरी, उस्मान ख्वाजा और बीयू वेबस्टर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को परेशान कर सकते हैं. इनके अलावा पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन टीम की गेंदबाजी को मजबूती देते हैं.
वहीं, वेस्टइंडीज के खेमे को देखें, तो ब्रैंडन किंग, शमर जोसेफ, रोस्टन चेज और शाई होप के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को विशेष रणनीति के साथ उतरना होगा. गेंदबाजी में मेजबान टीम के पास शमार जोसेफ जैसे तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने सीरीज में अब तक 14 विकेट चटकाए हैं. इनके अलावा जायडेन सील्स और अल्जारी जोसेफ भी ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरा बन सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच साल 1930 से अब तक कुल 122 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है. इस टीम ने 63 मुकाबले अपने नाम किए, जबकि वेस्टइंडीज ने 33 मैच जीते हैं. दोनों देशों के बीच 25 टेस्ट ड्रॉ, जबकि एक मैच टाई रहा है.
सबीना पार्क की पिच स्लो रह सकती है. यहां गेंदें नीची रहेंगी, जिससे बल्लेबाजों को मदद मिलेगी. इस मैच के दौरान सबसे बड़ी चुनौती नई ड्यूक्स गेंद से निपटना होगा. यहां मुकाबले की शुरुआत में तेज गेंदबाज सीम मूवमेंट और स्विंग हासिल कर सकते हैं. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच धीमी होने लगेगी, जिससे स्पिनर्स को मदद मिल सकती है.
वेस्टइंडीज : क्रेग ब्रैथवेट, जॉन कैंपबेल, कीसी कार्टी, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेज (कप्तान), शाई होप (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, एंडरसन फिलिप, जायडेन सील्स, जोमेल वारिकन, टेविन इमलाच, केवलॉन एंडरसन, मिकाइल लुइस, जोहान लेयने.
ऑस्ट्रेलिया : सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, बीयू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड, सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस, मैथ्यू कुहनेमैन.
–
आरएसजी/एएस
The post ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज : सीरीज गंवाने के बाद सम्मान बचाने उतरेगी कैरेबियाई टीम first appeared on indias news.
You may also like
KL Rahul ने दोहराया इतिहास, लॉर्ड्स में दो टेस्ट शतक जड़ने वाले बने सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज़
टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या आख़िर क्यों की गई, अब तक क्या-क्या पता है
श्मशान घाट में कार में महिला के साथ रंगरलियां मनाते पकड़ाए भाजपा के जिला मंत्री, ग्रामीणों से बोले- भैया मैं तुम्हारे पैर पकड़ रहा हूं…, देखिए वीडियो
Jackie Shroff Visits Rajasthan: अभिनेता ने किया लोहार्गल धाम में सूर्यनारायण मंदिर का दर्शन, बोले- 'अद्भुत ऊर्जा का अनुभव'
होटल में कार्रवाई के दौरान मीडियाकर्मियों को हटाने की कोशिश! कोतवाल ने दिया तुगलकी फरमान, पर सच छिप न सका