भिवानी, 7 सितंबर . Haryana और पंजाब में बारिश का कहर जारी है. जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच भिवानी जिले के धनाना गांव ने मानवता की एक अनूठी मिसाल पेश की है. गांव के लोगों ने पंजाब के लोगों की मदद के लिए राहत सामग्री से भरे ट्रक भेजने शुरू किए हैं.
इन दिनों भिवानी जिले का सबसे बड़ा गांव धनाना खुद जलभराव की गंभीर समस्या से परेशान है. गांव के चारों तरफ पानी भरा हुआ है और किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं. इसके बाद भी जाटू खाप-84 ने बाढ़ग्रस्त पंजाब के लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है.
खाप ने फैसला किया है कि जब तक पंजाब में हालात सामान्य नहीं हो जाते, वे हर रोज अपने किसी न किसी गांव से राहत सामग्री का ट्रक भेजते रहेंगे.
धनाना गांव के युवाओं ने पंजाब की सहायता के लिए घर-घर जाकर और सामूहिक रूप से पैसा और राशन इकट्ठा किया. इसके बाद जमा हुए पैसों से पानी की बोतलें, मच्छरदानी, आटा, आलू, प्याज, नमक और अन्य जरूरी सामान खरीदा गया. इन सभी चीजों को करीने से पैक कर एक ट्रक में लोड किया गया.
जाटू खाप-84 के प्रधान भीम सिंह ने Sunday को हरी झंडी दिखाकर ट्रक पंजाब के लिए रवाना किया. उन्होंने कहा कि यह दूसरा ट्रक है जो धनाना गांव से भेजा जा रहा है. इससे पहले तालु गांव से भी एक ट्रक भेजा जा चुका है. हम जरूरत के हिसाब से राहत सामग्री भेजते रहेंगे.
ग्रामीण अजीत बोडी ने बताया कि यह राहत सामग्री सतलुज नदी के किनारे बसे फिरोजपुर जिले के ऐतिहासिक गांव हुसैनीवाला भेजी जा रही है, जो बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है.
अजीत घनघस ने बताया कि खाप के बुजुर्गों के आदेश पर युवा इस राहत अभियान में जुटे हैं. इस ट्रक में करीब 6 लाख रुपये का सामान है, जिसे पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर भेजा जा रहा है.
उन्होंने विश्वास दिलाया, “पंजाब के लोगों की तरफ से जब भी और जितनी भी मांग होगी, खाप के निर्देश पर उतनी ही राहत सामग्री आगे भी भेजी जाती रहेगी.”
यह कार्य वास्तव में सच्ची मानवता का प्रतीक है. जब कोई खुद संकट में होते हुए भी दूसरों की मदद के लिए आगे आता है तो यह इंसानियत की सबसे बड़ी मिसाल कायम करता है, जो जाटू खाप-84 ने आज पेश की है.
–
सार्थक/वीसी
You may also like
सोने से पहले` अगर आप भरेंगे बाल्टी तो सुबह होगा यह चमत्कार
बेटी की पहली` जॉब से खुश था पिता, फिर हाथ लगी बॉस की चिट्ठी तो भड़क गया, छुड़वा दी नौकरी
Versova-Bandra Sea Link: वर्सोवा-बांद्रा सी लिंक से जुड़ी अहम खबर, लागत में 6788 करोड़ का इजाफा, क्या होंगे बदलाव? जानें पूरा रूट
मॉर्निंग की ताजा खबर, 9 सितंबर: नेपाल में बवाल, 19 की मौत... उपराष्ट्रपति पद के लिए आज चुनाव, iPhone 17 की लॉन्चिंग भी... पढ़ें अपडेट्स
Stocks to Buy: आज Bharat Forge और JP Power समेत इन शेयरों से होगा फायदा, तेजी के संकेत