अगली ख़बर
Newszop

डीएमके को एआईएडीएमके-भाजपा गठबंधन का सता रहा डर : निर्मला पेरियासामी

Send Push

चेन्नई, 3 अक्टूबर . अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की प्रवक्ता निर्मला पेरियासामी ने तमिलनाडु की सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) और Chief Minister एमके स्टालिन पर तीखा हमला बोला है.

उन्होंने कहा कि डीएमके को एआईएडीएमके और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन का डर सता रहा है.

निर्मला ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर डीएमके की घबराहट साफ झलक रही है और इसी वजह से Chief Minister बार-बार एआईएडीएमके के प्रति अपनी दुश्मनी जाहिर कर रहे हैं. डीएमके और उनकी Government नहीं चाहती कि एआईएडीएमके का भाजपा के साथ कोई रिश्ता हो. उन्हें इस गठबंधन का डर है, क्योंकि यह तमिलनाडु की जनता के बीच एक मजबूत विकल्प बन सकता है.

उन्होंने आरोप लगाया कि डीएमके की यह रणनीति केवल Political लाभ के लिए है और Chief Minister अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए एआईएडीएमके पर हमला कर रहे हैं.

उन्होंने डीएमके Government के प्रदर्शन पर भी सवाल उठाए और Chief Minister एमके स्टालिन की कार्यशैली की तुलना उनके पिता और पूर्व Chief Minister एम. करुणानिधि से की.

निर्मला ने तंज कसते हुए कहा, “यह स्टालिन की पुरानी शैली है, जो उनके पिता के जमाने से चली आ रही है. डीएमके ने अपने चुनावी घोषणापत्र में 521 वादे किए थे, लेकिन 21 भी पूरे नहीं हुए. फिर भी Chief Minister ऐसे बोल रहे हैं जैसे उन्होंने 90 प्रतिशत वादे पूरे कर दिए हों.”

एआईएडीएमके प्रवक्ता ने डीएमके Government पर जनता के मुद्दों को नजरअंदाज करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में बेरोजगारी, महंगाई और बुनियादी ढांचे की कमी जैसे मुद्दों पर Government ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. इसके बजाय, डीएमके केवल विपक्षी दलों पर कीचड़ उछालने में व्यस्त है.

उन्होंने दावा किया कि एआईएडीएमके जनता के हितों के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रही है और आगामी चुनावों में जनता डीएमके को सबक सिखाएगी. एआईएडीएमके और भाजपा के बीच गठबंधन की संभावना पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है, लेकिन डीएमके का डर दर्शाता है कि वे इस संभावना को गंभीरता से ले रहे हैं. हमारी पार्टी तमिलनाडु की जनता के लिए एक मजबूत और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी.

एकेएस/डीएससी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें