Bhopal , 8 सितंबर . मशहूर सिंगर मीका सिंह ने Madhya Pradesh के सीएम मोहन यादव से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने नशीली दवाओं और शराब के खिलाफ State government के प्रयासों की भी सराहना की.
Chief Minister मोहन यादव ने इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें अपने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर भी शेयर की हैं. इनमें से एक में वो मीका सिंह से बात करते दिख रहे हैं. वहीं, एक अन्य तस्वीर में मीका सिंह सीएम को फूलों का गुलदस्ता देते दिखाई दे रहे हैं.
Chief Minister मोहन यादव ने लिखा, ”आज Bhopal निवास पर प्रसिद्ध गायक मीका सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की.”
बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान मीका सिंह ने Madhya Pradesh में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे प्रशासन के प्रयासों की खूब सराहना की. उन्होंने यूथ को नशे और नशीली दवाओं की गिरफ्त से निकालने और उन्हें फिर से समाज की मुख्यधारा में वापस लाने के मुद्दे पर भी बात की.
इससे पहले मीका सिंह ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए लोगों की भी सराहना की थी. उनका एनजीओ डिवाइन फाउंडेशन लगातार पीड़ितों को राहत सामग्री पहुंचाने में जुटा हुआ है. वो अब तक 1 लाख से अधिक पीड़ितों की मदद कर चुके हैं. उनका लक्ष्य 10 लाख से अधिक बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचाना है.
मीका सिंह ने इसके बारे में पोस्ट करते हुए लिखा, “हम अब तक दान देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हैं. हमें और भी सपोर्ट की जरूरत है. मुश्किल की इस घड़ी में आप जितना हो सके, उतना मदद करें. वाहेगुरु मेहर करे.”
बता दें कि पंजाब में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. वहां के जिले बाढ़ से प्रभावित हैं, जिसने 1,400 से अधिक गांवों को अपनी चपेट में ले लिया है और वहां लाखों लोग विस्थापित होने को मजबूर हुए हैं.
राज्य भर में बचाव अभियान जारी है. बाढ़ ने पंजाब के गुरदासपुर, अमृतसर, पठानकोट, कपूरथला, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, होशियारपुर, मोगा, संगरूर, बरनाला, पटियाला और मोहाली जिलों में काफी नुकसान पहुंचाया है.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
SBI CBO Result 2025: एसबीआई सर्किल बेस्ड ऑफिसर भर्ती का रिजल्ट घोषित, सीधे लिंक से करें डाउनलोड
वनडे सीरीज की तैयारी में जुटे भारतीय खिलाड़ी का पहला वीडियो आया सामने, जानिए कौन है ये दिग्गज प्लेयर ?
घरवालों को देता नही था चव्वनी, औरत के` चक्कर में बूढे ने गंवाए 9 करोड़-जानकर पीट लेंगे सिर
क्रेडिट कार्ड का ज़्यादा इस्तेमाल आपके स्कोर को कर सकता है बर्बाद, जानिए इसका सोल्यूशन
Mulayam Singh की पुण्यतिथि पर सैफई में अखिलेश यादव ने की बड़ी घोषणा, वीडियो में देखे क्या बोले सपा चीफ ?