New Delhi, 13 जुलाई . भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में जारी तीसरे टेस्ट मैच में शतक जड़ा. केएल राहुल ने भारत की पहली पारी में 177 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन बनाए.
ऐसा दूसरा बार था, जब केएल राहुल ने लॉर्ड्स के इस ऐतिहासिक मैदान पर शतक लगाया. केएल राहुल यहां एक से ज्यादा बार शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय हैं. आइए, जानते हैं कि भारत की ओर से लॉर्ड्स में किन खिलाड़ियों ने दो या इससे ज्यादा टेस्ट शतक लगाए हैं.
दिलीप वेंगसरकर : साल 1979 से 1990 के बीच दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने लॉर्ड्स में कुल चार टेस्ट खेले, जिसकी आठ पारियों में तीन शतक और एक अर्धशतक की मदद से 72.57 की औसत के साथ 508 रन बनाए.
वेंगसरकर ने अगस्त 1979 को लॉर्ड्स में पहली बार टेस्ट मैच खेला, जिसकी पहली पारी में खाता नहीं खोल सके, लेकिन अगली पारी में उन्होंने 103 रन जड़ दिए.
जुलाई 1982 में वेंगसरकर यहां अपना दूसरा टेस्ट खेलने उतरे, जिसकी पहली पारी में महज दो रन जुटाने के बाद अगली पारी में 157 रन बना दिए.
दिलीप वेंगसरकर जून 1986 में लॉर्ड्स में अपना तीसरा टेस्ट खेले, जिसकी पहली पारी में नाबाद 126 रन बनाए. इसके बाद अगली पारी में 33 रन का योगदान टीम के खाते में दिया.
वेंगसरकर जुलाई 1990 में लॉर्ड्स में अंतिम बार उतरे, जिसमें उन्होंने 52 और 35 रन की पारी खेली.
केएल राहुल : यह दाएं हाथ का बल्लेबाज साल 2018 से अब तक लॉर्ड्स में तीन टेस्ट खेल चुका है, जिसकी पांच पारियों में 50.40 की औसत के साथ 252 रन बनाए. इस दौरान केएल राहुल यहां दो शतक जमा चुके हैं.
केएल राहुल लॉर्ड्स में पहली बार अगस्त 2018 में खेले, जिसमें उन्होंने आठ और 10 रन की पारी खेली.
इसके बाद केएल राहुल अगस्त 2021 में यहां टेस्ट मैच खेलने उतरे, जिसमें 129 और पांच रन बनाए.
केएल राहुल ने जुलाई 2025 में यहां अपना तीसरा टेस्ट खेलते हुए पहली पारी में 100 रन बना दिए, जिसमें 13 चौके शामिल रहे.
–
आरएसजी/
The post सिर्फ दो भारतीय, जिनके नाम ‘लॉर्ड्स’ के मैदान पर एक से ज्यादा टेस्ट शतक first appeared on indias news.
You may also like
3rd Test: लंच से पहले टीम टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दिए 4 बड़े झटके, तेज गेंदबाजों का कहर
ENG vs IND 2025: लॉर्ड्स टेस्ट में उंगली की चोट के बाद शोएब बशीर की फिटनेस पर संदेह
UEFA Europa League विजेता Jairo Samperio ने NorthEast United FC में किया शामिल
सिरसा: दो तस्कर गिरफ्तार, 21 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद
सिरसा: सीएम फ्लाइंग टीम ने खाद की कालाबाजारी कर रहे दुकानदार को पकड़ा