New Delhi, 19 सितंबर . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों का पूर्णिया से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने समर्थन किया. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने ‘वोट चोरी’ के अलग-अलग पैटर्न तय किए हैं, जिन्हें राहुल गांधी ने उजागर किया है.
पूर्णिया से Lok Sabha सांसद पप्पू यादव ने से बातचीत में कहा, “राहुल गांधी संविधान की रक्षा और आम आदमी के वोट के अधिकार के लिए आवाज उठा रहे हैं. राहुल गांधी ने साफतौर पर कहा है कि लोगों के वोट काटे जा रहे हैं. मैं पूछता हूं कि इसके पीछे कौन है और क्यों इतनी बड़ी तादाद में वोट काटे जा रहे हैं? मुद्दा यह है कि चुनाव आयोग ने ‘वोट चोरी’ के अलग-अलग पैटर्न तय किए हैं, जिन्हें राहुल गांधी ने उजागर करने का काम किया है.”
पप्पू यादव ने चुनाव आयोग को भाजपा-आरएसएस का एजेंट बताते हुए कहा, “चुनाव आयोग प्रो-भाजपा और आरएसएस है. वे एंटी-संविधान, एंटी-दलित, एंटी-ओबीसी और एंटी-नेशन हैं. ऐसे लोगों को इस पद पर नहीं रहना चाहिए.”
सांसद ने महागठबंधन की एकता पर जोर देते हुए कहा, “सबकी अपनी-अपनी पार्टी है और कांग्रेस का अपना तरीका है. हमारी पांच गारंटी हैं और उसको लेकर बैठकें हो रही हैं. लोगों को जो काम चाहिए, हम उस पर काम कर रहे हैं. हर पार्टी का मेनिफेस्टो कोई और तैयार नहीं कर सकता. राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘वोट अधिकार यात्रा’ निकाली गई और इस दौरान आम लोगों का खूब समर्थन भी मिला है.”
पप्पू यादव ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर हमला बोलते हुए कहा, “धीरेंद्र शास्त्री जैसे लोग मार्केटिंग के लिए Government प्रायोजित काम करते हैं. उनकी बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता. ये मूर्ख टाइप के लोग हैं, जिनका ज्ञान से लेना-देना नहीं है. India की संस्कृति का पता नहीं है. इनकी बातों को लोग हल्के में लेते हैं और ऐसे लोगों को नेपाल और Pakistan भेज देना चाहिए.”
–
एफएम/एबीएम
You may also like
ऑन-स्क्रीन भाभी बनकर रेणुका शहाणे ने जीता दिल, राजश्री पोडक्शन ने बर्थडे पर खास अंदाज में किया विश
टीएएसआई फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में एस जयशंकर बोले, एआई के यूज में नैतिकता का रखना होगा ध्यान
बिग बॉस 19: नीलम गिरि को कैप्टन फरहाना ने दी डबल सजा, अभिषेक और शहबाज में टकराव
रिवाइज्ड सीजीएचएस रेट स्ट्रक्चर हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देगा : रिपोर्ट
Health Tips: सुबह सुबह खा लेंगे भीगे हुए अखरोट तो मिलेंगे आपको ये गजब के फायदे