कोच्चि, 19 अगस्त . केरल हाई कोर्ट ने Tuesday को मलयालम रैपर हिरंदास मुरली, जिन्हें वेदान के नाम से जाना जाता है को एक रेप मामले में गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दी. कोर्ट ने आदेश दिया कि जब तक उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी नहीं हो जाती, तब तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा.
इस याचिका पर अगली सुनवाई Wednesday को होगी. वेदान पर एक महिला डॉक्टर ने यौन शोषण का आरोप लगाया है और इस मामले के सामने आने के बाद से वह फरार हैं. केरल पुलिस ने आशंका जताई थी कि वह देश छोड़कर भाग सकते हैं, इसलिए उनके खिलाफ हाल ही में लुकआउट नोटिस जारी किया गया था.
30 जुलाई को थ्रिक्काकारा पुलिस ने वेदान के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया था. शिकायतकर्ता ने बताया कि साल 2021 से 2023 के बीच वेदान ने शादी का वादा करके उसका यौन शोषण किया.
कोच्चि में पिछले महीने दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि साल 2021 से 2023 के बीच वेदान ने शादी का वादा करके उनका यौन शोषण किया. दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी, जब वह मेडिकल छात्रा थीं. महिला का दावा है कि वेदान ने कोझिकोड, कोच्चि और अन्य जगहों पर कम से कम पांच बार उनका शोषण किया. दोनों कुछ समय तक साथ भी रहे. महिला ने यह भी आरोप लगाया कि वेदान ने उनसे पैसे भी वसूले.
डॉक्टर ने यह भी बताया कि साल 2021 में वेदान के पहले एल्बम के लिए फंड की कमी थी, तब उसने 15 हजार रुपए दिए. इसके अलावा, उसने वेदान की ट्रेन यात्रा के लिए 8,300 रुपए भी दिए. दोनों कुछ दिन साथ रहे, लेकिन साल 2023 में वेदान ने रुचि न होने की बात कहकर रिश्ता तोड़ लिया, जिससे शिकायतकर्ता को मानसिक तनाव हुआ.
मामला दर्ज होने के बाद वेदान ने केरल हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी.
–
एनएस/जीकेटी
You may also like
Jokes: संता ने तेज गाड़ी चलाकर 25 लोगों को उड़ा दिया, जज- तुमने 25 लोगों को उड़ा दिया, तुम्हें अपनी सफाई में क्या कहना है?
Health Tips- फल जिसके खाने से मिलती हैं खुशी, ऐसे इसका सेवन
इन शहरों में मुंह के बल गिरे प्रोपर्टी के रेट सस्ताˈ घर खरीदने का शानदार मौका
Health Tips- इन लोगो को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए लहसुन, स्वास्थ्य हो सकता हैं खराब
World Cup 2025: वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, शेफाली वर्मा नहीं बना सकी जगह