अगली ख़बर
Newszop

सूरत: दीपावली और छठ पर घर जाने वालों की उमड़ी भीड़, स्टेशन पर दो किलोमीटर लंबी लाइन

Send Push

सूरत, 15 अक्टूबर . Gujarat के सूरत में दीपावली और छठ पर्व के चलते उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले यात्रियों की उधना रेलवे स्टेशन पर काफी भीड़ देखने को मिल रही है. घर जाने की आस में जुटे यात्रियों की लगभग 2 किलोमीटर लंबी कतार लगी है.

भीड़ को नियंत्रित करने और भगदड़ जैसी स्थिति को रोकने के लिए रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. आरपीएफ और जीआरपी के 50 से 60 कर्मचारी प्रति प्लेटफॉर्म और महिला Police कर्मचारियों की तैनाती की है. यात्रियों को लाइन में लगाकर ट्रेन में बैठाया जा रहा है.

भीड़ की अधिकता के कारण यात्री घंटों से लाइन में खड़े हैं, उन्हें उम्मीद है कि उन्हें ट्रेन मिलेगी और वे अपने गांव पहुंच सकेंगे. यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने पहले ही कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया था, जो अलग-अलग प्लेटफॉर्म से चलाई जा रही हैं.

यात्रियों ने बिहार चुनाव और त्योहारों को भीड़ का मुख्य कारण बताया है, हालांकि उन्होंने प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर संतुष्टि भी जताई.

जीआरपी के Police उपाधीक्षक डीएच गौर ने से बात करते हुए कहा, “दीपावली और छठ पूजा जैसे त्योहारों के दौरान उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले यात्रियों की संख्या में वृद्धि होती है. छुट्टियों में यात्रियों की संख्या 20,000 तक पहुंच जाती है, जबकि साधारण दिनों में यह संख्या कम होती है. इसे प्रबंधित करने के लिए, आरपीएफ और जीआरपी दोनों मिलकर दिन भर आवश्यकतानुसार कर्मियों की संख्या में समन्वय और समायोजन करते हैं.”

यात्री ने से बात करते हुए कहा, “पहले छोटे बच्चों को ले जाते समय काफी धक्का-मुक्की होती थी. तब बहुत अफरा-तफरी होती थी. अब, दीपावली के मौके पर हमारी छुट्टी है और मैं देख सकता हूं कि Police ने सभी को ठीक से पंक्तियों में बैठाया है. लोग गाड़ियों में व्यवस्थित तरीके से बैठेंगे. सब कुछ व्यवस्थित है, और कोई परेशानी नहीं है.”

एसएके/डीएससी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें