भिवंडी, 5 जुलाई . महाराष्ट्र में मराठी-हिंदी भाषा विवाद पर समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने कहा कि मराठी भाषा विवाद पर किसी को मारना-पीटना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर किसी को मराठी नहीं बोलनी आती है तो क्या आप उसे पीटेंगे.
हाल ही में मनसे के कार्यकर्ताओं ने एक दुकानदार को पीटा था. इस मामले में जमकर राजनीति हो रही है. मनसे के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर महाराष्ट्र में रहना है तो मराठी आनी चाहिए.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की ओर से ‘जय गुजरात’ का नारा दिए जाने पर विपक्ष की ओर से उन्हें टारगेट किए जाने पर सपा नेता ने कहा कि ये सब सिर्फ बहाना है. कोई भी मराठी भाषा का अपमान नहीं कर रहा है, मराठी का सम्मान किया जाता है, जैसे हर राज्य की मातृभाषा का सम्मान किया जाता है और सरकारी कामों में इसका इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन कुछ लोग इस मुद्दे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई अशिक्षित है और महाराष्ट्र में कमाने के लिए आया है तो जाहिर सी बात है कि उसे मराठी नहीं आती है. तो क्या आप उसे पीटेंगे. अगर आपको मराठी से इतना प्रेम है तो आप उनके लिए एक स्कूल शुरू कीजिए. जहां मराठी बोलने की ट्रेनिंग दी जाए.
अबू आजमी ने कहा कि स्थिति यह है कि कोई अंग्रेजी बोलता है तो दिक्कत नहीं है. लेकिन, हिन्दी में बात करता है तो दिक्कत हो जाती है. उन्होंने कहा डॉ. राम मनोहर लोहिया ने कहा था कि हिंदी भाषा महारानी बनेगी और अंग्रेजी भाषा नौकरानी. लेकिन, आज अंग्रेजी का सम्मान है और हिन्दी को सम्मान नहीं मिल रहा है.
उद्धव ठाकरे-राज ठाकरे की संयुक्त रैली पर समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा कि दोनों साथ आएंगे तो उनकी ताकत बढ़ेगी. आजमी ने आगे कहा कि बीएमसी चुनाव को लेकर कई मुद्दे हैं, जिन पर ध्यान देने की जरूरत है.
वहीं बता दें कि उद्धव ठाकरे-राज ठाकरे दोनों भाईयों के साथ आने से पार्टी के कार्यकर्ता काफी खुश हैं. हालांकि, सत्ता पक्ष के लोगों का मानना है कि दोनों भाई ज्यादा दिनों तक साथ नहीं रहने वाले हैं.
–
डीकेएम/जीकेटी
You may also like
महाराष्ट्र में ठाकरे बंधुओं की 'भाषाई एकता', MK स्टालिन बोले – 'हिंदी थोपना मंजूर नहीं' देश भर में उठी क्षेत्रीय भाषाओं की आवाज़
वासुदेव द्वादशी: भगवान विष्णु को प्रसन्न करने का विशेष दिन, जानें पूजा की विधि
एलन मस्क ने दिया डोनाल्ड ट्रंप को झटका, नए राजनीतिक दल का किया ऐलान
बिहार के डीजीपी विनय कुमार का दावा, 'गोपाल खेमका की हत्या के पीछे का सच जल्द आएगा सामने'
'भाषा जोड़ती है, तोड़ती नहीं' — महाराष्ट्र भाषा विवाद पर भावुक हुए कुमार विश्वास, बोले- 'मां हिंदी है और बाकी सब मेरी मौसियां'