New Delhi, 11 नवंबर . जम्मू-कश्मीर ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप-डी मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की. औकिब नबी दार को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया, जिन्होंने दिल्ली की पहली पारी में 5 विकेट हासिल किए.
अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली की पहली पारी महज 211 रन पर सिमट गई. टीम 14 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा चुकी थी. यहां से कप्तान आयुष बडोनी ने आयुष दोसेजा के साथ चौथे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला.
आयुष बडोनी 82 गेंदों में 6 चौकों के साथ 64 रन बनाकर आउट हुए, जबकि दोसेजा ने 65 रन की पारी खेली. वहीं, सुमित माथुर 55 रन बनाकर नाबाद रहे.
इस पारी में औकिब नबी ने 35 रन देकर 5 विकेट हासिल किए, जबकि वंशराज शर्मा और आबिद मुश्ताक ने 2-2 विकेट निकाले.
इसके जवाब में जम्मू-कश्मीर की टीम ने पहली पारी में 310 रन बनाए. टीम 46 के स्कोर तक 4 विकेट गंवा चुकी थी. यहां से कप्तान डोगरा ने अब्दुल समद के साथ पांचवें विकेट के लिए 141 रन जोड़ते हुए टीम को संभाला.
डोगरा 106 रन बनाकर आउट हुए, जबकि समद ने टीम के खाते में 85 रन का योगदान दिया. विपक्षी खेमे से सिमरजीत सिंह ने 6 विकेट हासिल किए.
जम्मू-कश्मीर के पास पहली पारी के आधार पर 99 रन की बढ़त थी. दिल्ली की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 277 रन पर सिमट गई. ऐसे में मेहमान टीम को जीत के लिए 179 रन का टारगेट मिला.
हालांकि, इस पारी में कप्तान आयुष बडोनी ने 72 रन बनाए, जबकि दोसेजा ने 62 रन की पारी खेली, लेकिन विपक्षी टीम के सामने मजबूत चुनौती पेश नहीं कर सके.
आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए जम्मू-कश्मीर ने 43.3 ओवरों में मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस पारी में कामरान इकबाल ने नाबाद 133 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने विव्रंत शर्मा के साथ 82 रन की साझेदारी की.
–
आरएसजी
You may also like

Peoples Insight Bihar Exit Poll Result 2025: पीपुल्स इनसाइट के एग्जिट पोल में एनडीए की लॉटरी, जानें कितनी साटें मिलने का है अनुमान

फर्जी किंग का करियर बर्बाद होने की ओर... वनडे में खेली टेस्ट से भी धीमी पारी, बाबर आजम का बुरा हाल

Bihar Dainik Bhaskar Axit polls: दैनिक भास्कर एग्जिट पोल में NDA को बहुमत, महागठबंधन को कितनी मिल रही सीटें?

Bihar Exit Poll 2025: बिहार चुनाव के ज्यादातर एग्जिट पोल्स में NDA को बहुमत, महागठबंधन का रिजल्ट से पहले ही 'सरेंडर'

Bihar People's Pulse Exit Poll 2025: नीतीश की महिला-शक्ति वाली सुनामी, पीपुल्स पल्स एग्जिट पोल में एनडीए की बंपर जीत




