मुंबई, 21 मई . बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी आज अपने बेटे वियान का 13वां जन्मदिन मना रही हैं. 13 साल की उम्र यानी टीनएज की शुरुआत, इस मौके पर शिल्पा ने अपने बेटे के लिए एक प्यारा मैसेज लिखा. उन्होंने कहा कि यह उम्र अपने जुनून को समझने का समय होता है. इस उम्र में कई नई और मुश्किल चीजें सीखने की ताकत होती है.
शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वियान के जन्म से लेकर 13 साल के होने तक की खूबसूरत यादें शामिल हैं. वीडियो में वियान की बचपन की झलकियां देखने को मिल रही हैं. शिल्पा ने इस मौके को एक बड़ी उपलब्धि बताया और एक प्यारा सा संदेश लिखकर अपनी खुशी और गर्व जाहिर किया.
शिल्पा शेट्टी ने कैप्शन में लिखा, ”आज का दिन एक बड़ी उपलब्धि है… अब तुम ऑफिशियली टीनेजर बन गए हो, मेरे बेटे. ये उम्र नई चीजें जानने और अपने जुनून को पहचानने का समय होता है. हमेशा नई चीजें सीखने की इच्छा रखना, मेहनत करो और मजे भी लो. मम्मा और पापा को तुम पर बहुत गर्व है, मेरी जान. हैप्पी बर्थडे वियान, हमेशा खुश और सेहतमंद रहो.”
बता दें कि शिल्पा ने 22 नवंबर 2009 को बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की थी. उनका बेटा वियान मई 2012 में हुआ था. इसके बाद उन्हें 2020 में सरोगेसी से बेटी समीशा हुई.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी को हाल ही में वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में देखा गया था. इसे रोहित शेट्टी और सुषवंत प्रकाश ने डायरेक्ट किया था.
शिल्पा की 2000 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘धड़कन’ अब फिर से 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, महिमा चौधरी, शर्मिला टैगोर, परमीत सेठी, किरण कुमार, सुषमा सेठ और मंजीत कुल्लर अहम किरदार में हैं.
वह जल्द ही कन्नड़ भाषा की एक एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘केडी- द डेविल’ में नजर आएंगी.
–
पीके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
Government Health Scheme : CGHS नियमों से NAC क्लॉज हटाया गया, जानिए आपके लिए क्या बदला
MI vs DC Dream11 Prediction: सूर्यकुमार यादव को बनाएं कप्तान, ये 11 खिलाड़ी ड्रीम टीम में करें शामिल
पाकिस्तान-बांग्लादेश टी20 सीरीज को तीन मैचों तक सीमित किया गया
बिहार: महागठबंधन की सरकार बनने पर महिलाओं को 2,500 रुपये प्रतिमाह, कांग्रेस का ऐलान
टूट जाएगा Jacques Kallis का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, Joe Root जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में धमाल मचाकर रचेंगे इतिहास