Mumbai , 8 अक्टूबर . शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने Prime Minister Narendra Modi पर उनकी कथनी और करनी में अंतर होने का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी 11 साल की Government के वादों को पूरा करने में नाकाम रहे हैं और अपनी असफलताओं को पुरानी Governmentों के पीछे छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. Prime Minister हर मुद्दे पर राजनीति करते हैं, जो देश और विशेष रूप से Maharashtra के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है.
आनंद दुबे ने कहा कि पीएम मोदी अक्सर पुरानी Governmentों पर निशाना साधते हैं, लेकिन अपने कार्यकाल में किए गए वादों जैसे ‘अच्छे दिन’, प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरियां, रुपये-डॉलर के अंतर को नियंत्रित करना, कालाबाजारी पर रोक और विदेशों में छिपे काले धन को वापस लाने जैसे मुद्दों पर चुप्पी साध लेते हैं.
उन्होंने कहा, “पीएम मोदी को 2009 की बातें छोड़कर 2025 की बात करनी चाहिए. उनके बड़े-बड़े दावे खोखले साबित हुए हैं.”
शिवसेना (यूबीटी) नेता ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए भारतीय सेना की तारीफ की, जिसने Pakistan के अंदर घुसकर आतंकवादियों को ठिकाने लगाया. उन्होंने कहा कि सेना ने अपनी ताकत और साहस का परिचय दिया, लेकिन पीएम मोदी की नीतियों में स्पष्टता की कमी है. ऑपरेशन सिंदूर के बावजूद Pakistan अधिकृत कश्मीर (पीओके) को India का हिस्सा बनाने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रम्प के ट्वीट के बाद सीजफायर की घोषणा ने India की स्थिति को कमजोर किया.
आनंद दुबे ने कहा, “पीओके India का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए, लेकिन पीएम मोदी कहते कुछ हैं और करते कुछ और. उनकी नीतियों में स्थिरता नहीं है.”
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र Government Maharashtra में स्थानीय समस्याओं को नजरअंदाज कर केवल राजनीति कर रही है, जबकि राज्य का नेतृत्व इन समस्याओं को बेहतर तरीके से संभाल सकता है. मैं पीएम मोदी से अपील करता हूं कि वे अपनी असफलताओं को स्वीकार करें और विकास के लिए ठोस कदम उठाएं. आपने विकास के तमाम बड़े-बड़े दावे किए थे, जिसमें आप नाकाम साबित हुए. ऐसे में आप केवल और केवल अपनी असफलताओं को पुरानी Government के पीछे छुपा रहे हैं.
उन्होंने कहा, “पीएम मोदी को पुरानी Governmentों को दोष देने के बजाय अपने कार्यकाल की उपलब्धियों पर ध्यान देना चाहिए. Maharashtra की जनता अब केवल वादों से नहीं, बल्कि परिणामों से प्रभावित होगी. मैं उनसे गुजारिश करता हूं कि वे 2009 की बातों को छोड़कर 2025 की बात करें. पीएम मोदी हर जगह राजनीति करते हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.”
–
एकेएस/डीकेपी
You may also like
पाकिस्तान में 2025 तक हिंसा में खतरनाक वृद्धि देखी जाएगी: रिपोर्ट
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना बनी बलरामपुर की नई ऊर्जा क्रांति, लाभार्थी रोहित को बिल के बोझ से राहत
भजनलाल सरकार आपसी खींचतान और घोषणाओं तक सीमित, समस्याएं जस की तस: सचिन पायलट
बिहार : सिवान में लोजपा-रामविलास नेता अयूब खान के घर एसटीएफ की छापेमारी, बड़ी संख्या में हथियार बरामद
मिश्री बाजार में तेज धमाके से मची अफरा-तफरी, आठ घायल