वाशिंगटन, 23 अक्टूबर . अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप और रूसी प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात को लेकर जो कयास लगाए जा रहे थे, उस पर अब पूर्णविराम लग गया है. दरअसल, पुतिन से मुलाकात को लेकर अमेरिकी President ने कहा है कि कूटनीतिक प्रयासों में प्रगति की कमी का हवाला देते हुए उन्होंने प्रस्तावित बैठक रद्द कर दी है.
President ट्रंप ने Wednesday को व्हाइट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “हमने President पुतिन के साथ बैठक रद्द कर दी है. मुझे यह ठीक नहीं लगा. मुझे नहीं लगा कि हम उस स्तर पर पहुंच पाएंगे, जहां हमें पहुंचना था. इसलिए मैंने इसे रद्द कर दिया, लेकिन हम भविष्य में मुलाकात करेंगे.”
अमेरिकी President ने पिछले हफ्ते कहा था कि दोनों नेताओं के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद वह हंगरी के बुडापेस्ट में पुतिन से बातचीत करेंगे. Monday को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद बैठक रद्द करने का फैसला किया गया.
Tuesday को ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मीडिया से कहा कि ऐसी बैठक “समय की बर्बादी” होगी. उन्होंने कहा, “ईमानदारी से मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि जब भी मैं व्लादिमीर से बात करता हूं, मेरी बातचीत अच्छी होती है और फिर वे किसी नतीजे पर नहीं पहुंचते.”
पिछले हफ्ते, ट्रंप ने रूसी President के साथ ढाई घंटे लंबी फोन कॉल की और कहा कि बातचीत में “काफी प्रगति” हुई है. इसके एक दिन बाद ही ट्रंप ने व्हाइट हाउस में अपने यूक्रेनी समकक्ष वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात को “बेहद दिलचस्प और सौहार्दपूर्ण” बताया.
अमेरिकी President ने रूसी तेल निर्यात पर नए प्रतिबंध को लेकर कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ये उपाय अस्थायी होंगे. गौरतलब है कि इजरायल-हमास युद्धविराम के बाद रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रोकने को लेकर उम्मीदें बढ़ गई हैं. यूक्रेनी President ने कहा कि अगर हमास के साथ युद्ध रुक सकता है तो रूस-यूक्रेन में भी सीजफायर हो सकता है.
इसी को लेकर अमेरिकी President लगातार कोशिशें कर रहे हैं. ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत से दावा किया था कि President बनते ही वह रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवा देंगे. बहरहाल, जनवरी 2025 में पदभार ग्रहण करने के बाद अब तक यह मुमकिन नहीं हो पाया है.
प्रतिबंधों की कड़ी में अमेरिका ने रूस पर नए प्रतिबंध लगाते हुए उसकी दो सबसे बड़ी तेल कंपनियों को निशाना बनाया. अमेरिकी वित्त विभाग ने रूसी कंपनियों रोसनेफ्ट और लुकोइल और उनकी सहायक कंपनियों पर प्रतिबंध लगाए और चेतावनी दी है कि भविष्य में इससे भी बड़ी कार्रवाई की जा सकती है.
–
केके/वीसी
You may also like
छठ घाटों की तैयारी जोर पर, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने व्रतियों के लिए किए विशेष इंतजाम
लड़कियों के लिए धमाकेदार ऑफर! सरकार दे रही फ्री स्कूटी, जल्दी जानें कैसे पाएं ये तोहफा
रूस-चीन ने पश्चिम में फैलाया 'कातिल हसीनाओं' का जाल, अमेरिकी इंजीनियर्स को कर रहीं हनीट्रैप, जानें कैसे बनाती हैं निशाना
हरारे टेस्ट में पारी से हार के बाद अफगानिस्तान पर धीमी ओवर गति के लिए लगा जुर्माना
गलती से भी इन लोगों के मत छूना पैर बन जाएंगे` पाप के भागी हो जाएंगे बर्बाद