पटना, 2 जुलाई . जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता नीरज कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल(राजद) की एमएलसी उर्मिला ठाकुर के उस विवादित बयान पर जोरदार पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तुलना भगवान शिव से की और उन्हें ‘धरती पर जिंदा भगवान’ बताया. जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि महादेव तो सभी का कल्याण करते हैं. जबकि, लालू प्रसाद यादव ने तो बिहार में विनाश मचाया है.
लालू प्रसाद यादव की तुलना महादेव से करने के बाद बुधवार को राजद एमएलसी उर्मिला ठाकुर ने समाचार एजेंसी से बातचीत की और अपने बयान पर कायम रहीं. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव बिना किसी संदेह के हमारे लिए भगवान हैं. वह बेजुबानों की आवाज बन गए और उन लोगों को ताकत दी, जिनके पास कोई ताकत नहीं थी. जिन लोगों के पास कभी आत्मविश्वास नहीं था, कोई शिक्षा नहीं थी, वे अब अपने अधिकारों की बात करते हैं, यहां तक कि अमीर पिताओं की बेटियां भी. चाहे वे ऊंची जाति से हों या सबसे निचली जाति से, कोई भी अपमानित महसूस नहीं करता. उनके कार्यकाल में लोग प्रशासन से अपने हक की लड़ाई लड़ने लगे.
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने उर्मिला ठाकुर के बयान पर तीखा हमला बोला, जिसमें उन्होंने लालू प्रसाद यादव की तुलना भगवान शिव से की थी. नीरज कुमार ने कहा कि भगवान महादेव सभी का कल्याण करते हैं, जबकि लालू यादव ने बिहार में ‘विनाश’ मचाया और सिर्फ अपनी संपत्ति बढ़ाई. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि क्या महादेव संपत्ति सृजन करते थे, लेकिन लालू और उनके परिवार को कानून ने घेर लिया. नीरज ने यह भी कहा कि महादेव सभी के दुख हरते हैं, लेकिन लालू अपना दुख भी नहीं हर पाए.
राजद एमएलसी उर्मिला ठाकुर ने एक कार्यक्रम के दौरान लालू यादव की तुलना सिर्फ महादेव से ही नहीं बल्कि अन्य हिन्दू देवी देवताओं से भी की. उन्होंने कहा कि सतयुग में श्री राम, श्री कृष्ण ये देवता थे, वैसे ही कलयुग में लालू यादव गरीबों के मसीहा और पूजनीय हैं. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उनके पिता दाढ़ी बनाने का काम करते थे, लेकिन लालू यादव के कारण उनकी बेटी विधान परिषद में पहुंची.
–
डीकेएम/जीकेटी
The post लालू यादव ने बिहार में ‘विनाश’ मचाया : नीरज कुमार first appeared on indias news.
You may also like
दैनिक राशिफल : 03 जुलाई, जानिए कैसा रहेगा आपका गुरुवार का दिन
Muharram Holiday: मुहर्रम वाले दिन स्टॉक मार्केट खुलेगा या रहेगा बंद? जानिए
दुनियाभर में प्रसिद्ध है मां दुर्गा के ये 5 चमत्कारी, वीडियो में रहस्यमयी कहानियां जान आप भी निकल पड़ेंगे दर्शन करने
निवेशकों की करोड़ों की ठगी में पूर्व भाजपा नेता सूर्यकांत मौर्य और भाई शशिकांत पर 50-50 हजार का इनाम, एसटीएफ भी तलाश में जुटी
पटना-गया सड़क निर्माण बना मजाक, सड़क के बीचों-बीच खड़ा पेड़ बना हादसे का कारण, लोग बोले- ये विकास है या लापरवाही