Mumbai , 15 जुलाई . इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला ने Tuesday को भारत में अपनी रियर-व्हील ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) मॉडल वाई कार लॉन्च की, जिसकी शुरुआती कीमत 59.89 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है.
टेस्ला मॉडल वाई लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव की कीमत इसकी वेबसाइट पर पब्लिश्ड प्राइस लिस्ट के अनुसार 67.89 लाख रुपए होगी.
मॉडल वाई की अमेरिका में शुरुआती कीमत 44,990 डॉलर, चीन में 263,500 युआन और जर्मनी में 45,970 यूरो है. भारत में इसकी कीमत किसी भी फेडरल टैक्स प्रोत्साहन से पहले, अमेरिका में इसकी मूल कीमत से लगभग 15,000 डॉलर का अंतर दर्शाती है.
उपलब्ध जानकारी के अनुसार, टेस्ला मॉडल वाई शुरुआत में Mumbai , दिल्ली और गुरुग्राम में उपलब्ध होगी और इसकी डिलीवरी इस साल की तीसरी तिमाही में शुरू होने की उम्मीद है.
आरडब्ल्यूडी वर्जन के लिए टेस्ला मॉडल वाई की रेंज एक बार फुल चार्ज करने पर 500 किमी होने का दावा किया गया है. लॉन्ग रेंज आरडब्ल्यूडी वर्जन की रेंज 622 किमी होने का दावा किया गया है.
अपनी फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी के साथ, मॉडल वाई को आरडब्ल्यूडी ट्रिम के लिए 238 किमी और लॉन्ग रेंज आरडब्ल्यूडी ट्रिम के लिए 267 किमी तक की रेंज जोड़ने में 15 मिनट लगते हैं.
आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, मॉडल वाई आरडब्ल्यूडी 5.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है, जबकि लॉन्ग रेंज आरडब्ल्यूडी मॉडल को समान एक्सीलेरेशन के लिए 5.6 सेकंड लगते हैं. दोनों वर्जन की अधिकतम गति 201 किमी प्रति घंटा समान है.
टेस्ला का पहला शोरूम Mumbai में खुला है, जबकि कंपनी द्वारा New Delhi में दूसरा शोरूम खोले जाने की उम्मीद है. मॉडल वाई शुरुआत में Mumbai , दिल्ली और गुरुग्राम में उपलब्ध होगा.
केबिन में 15.4-इंच का फ्रंट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-इंच का रियर टचस्क्रीन, वेंटिलेशन वाली पावर्ड फ्रंट सीटे, पावर्ड टू-वे फोल्डिंग और हीटेड सेकंड-रो, फुटवेल और डोर पॉकेट एम्बिएंट लाइटिंग, रैप-अराउंड एम्बिएंट लाइटिंग और नौ स्पीकर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
इससे पहले, महाराष्ट्र के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में टेस्ला के पहले शोरूम ‘एक्सपीरियंस सेंटर’ का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि यह केवल एक एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन नहीं है, बल्कि यह इस बात का प्रमाण है कि टेस्ला Mumbai शहर में आ गई है, जो भारत की न केवल आर्थिक, वाणिज्यिक और मनोरंजन की ही नहीं, उद्यमशीलता की राजधानी भी है.
–
एसकेटी/
The post टेस्ला मॉडल वाई भारत में 60 लाख रुपए में लॉन्च, 2025 की तीसरी तिमाही से शुरू हो सकती है डिलीवरी first appeared on indias news.
You may also like
1 छोटा सा गुलाब जामुन, लेकिन खतरे अनगिनत, दोबारा खाने से पहले जरूर पढ़ें चौंकाने वाली सच्चाई
भारत में इस विदेशी कंपनी की कारों की बिक्री 95 पर्सेंट बढ़ी, Kylaq मचा रही धूम, फॉक्सवैगन गाड़ियों की घटी डिमांड
डीवीसी से बिना सूचना छोड़ा गया जल, बाढ़ से क्षुब्ध ममता बोलीं—प्रधानमंत्री को बताया, फिर भी कुछ नहीं हुआ
अवैध धर्मांतरण : छांगुर के करीबियाें पर शिकंजा कसने की तैयारी में ईडी और एटीएस
बत्तीस बीघा भूमि पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनी पर जेडीए ने फिर चलाया बुलडोजर