वाशिंगटन, 24 सितंबर . फ्लोरिडा की एक जूरी ने रयान राउथ को एक साल पहले गोल्फ कोर्स पर तत्कालीन रिपब्लिकन President पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास का दोषी पाया.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, तत्कालीन रिपब्लिकन President पद के उम्मीदवार की हत्या का प्रयास नवंबर 2024 के चुनाव से कुछ हफ्ते पहले और पेंसिल्वेनिया में एक अलग हत्या के प्रयास के दो महीने बाद हुआ था, जिसमें ट्रंप घायल हो गए थे.
59 वर्षीय राउथ को एक प्रमुख President पद के उम्मीदवार की हत्या के प्रयास, एक संघीय अधिकारी पर हमला करने और 15 सितंबर 2024 की घटना से संबंधित तीन संघीय फायरआर्म्स अपराधों का दोषी ठहराया गया था.
इस मामले में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा हो सकती है. यह घटना 15 सितंबर 2024 को हुई थी, जब तत्कालीन President पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप वेस्ट पाम बीच स्थित अपने एक गोल्फ कोर्स पर गोल्फ खेल रहे थे.
यह उनके मार-ए-लागो स्थित आवास से लगभग 15 मिनट की दूरी पर है. फ्लोरिडा के दक्षिणी जिले में स्थित अमेरिकी जिला न्यायालय की न्यायाधीश ऐलीन कैनन ने इस मुकदमे की प्रक्रिया की देखरेख की. इस मामले में राउथ ने अपनी पैरवी खुद की.
अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पामेला बॉन्डी ने एक बयान में कहा, “आज मामले में आरोपी रयान राउथ को दोषी करार दिया गया है. यह फैसला Political हिंसा में शामिल लोगों को दंडित करने के न्याय विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.”
उन्होंने अपने बयान में आगे कहा, “हत्या का यह प्रयास न केवल हमारे President पर हमला था, बल्कि हमारे राष्ट्र का भी अपमान था.”
इस मामले पर अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने एक social media पोस्ट किया. उन्होंने पोस्ट करते हुए इस फैसले को अमेरिका में न्याय के लिए एक बहुत बड़ा क्षण बताया.
–
एबीएम/
You may also like
'भारत की न्याय व्यवस्था कानून पर टिकी है, बुलडोज़र पर नहीं' – CJI बी. आर. गवई का बड़ा बयान
Rajasthan: अब आमजन के हित में प्रदेश सरकार ने उठा लिया है ये कदम
Eye Care Tips- क्या आंखों पर लगा मोटा चश्मा हटाना चाहते हैं, तो अपनाएं ये टिप्स
IND vs AUS: टी20 स्क्वाड में होगी इस घातक खिलाड़ी की वापसी, हार्दिक, बुमराह और गिल को मिल सकता है रेस्ट
इस युवक की एयरपोर्ट जाते ही किस्मत` चमकी रातों रात बन गया 13 करोड़ रूपये का मालिक