नई दिल्ली, 24 जून . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की जमकर तारीफ की. उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि पीएम मोदी की राष्ट्रनीति और कूटनीति सही दिशा में है, जिसके कारण मुश्किल वैश्विक परिस्थितियों में भी भारत सुरक्षित और मजबूत स्थिति में है.
नकवी ने कहा कि आज भारत ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः’ और ‘सर्वे सन्तु निरामयाः’ के सिद्धांत के साथ आगे बढ़ रहा है, जिसका अर्थ है सभी सुखी और स्वस्थ रहें.
उन्होंने जोर देकर कहा कि देश की कूटनीति आज इतनी सशक्त है कि कोई इस पर सवाल नहीं उठा सकता.
नकवी ने बुद्ध की धरती और भारत की शांति की परंपरा का जिक्र करते हुए कहा कि भारत हमेशा से युद्ध का विरोध करता रहा है. सरकार ने शांति और संवेदनशीलता को प्राथमिकता दी है, जिससे वैश्विक मंच पर भारत की स्थिति और मजबूत हुई है.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित हाथों में है और वैश्विक कूटनीति में भारत की भूमिका सराहनीय है.
नकवी ने आपातकाल (1975) को लेकर कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस साल आपातकाल के 50 साल पूरे हो रहे हैं और भाजपा पूरे देश में लोगों को यह बताएगी कि आजादी कांग्रेस की देन नहीं, बल्कि क्रांतिकारियों की कुर्बानी का नतीजा है.
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने आजादी के बाद लोकतंत्र को मजबूत होने से पहले ही उसका गला घोंटने की कोशिश की थी.
नकवी ने कहा कि आपातकाल का दाग कांग्रेस के इतिहास पर ऐसा कलंक है, जिसे कोई भी ‘वंशवादी डिटर्जेंट’ साफ नहीं कर सकता.
उन्होंने कहा कि आपातकाल के दौरान कांग्रेस के अहंकार और अराजकता को देश ने देखा था. यह एक ऐसा अपराध था, जिसे देश कभी नहीं भूल सकता. उन्होंने जोर दिया कि इस घटना को हमेशा याद रखना चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी सरकार ऐसी हिमाकत न करे.
उन्होंने कहा कि भाजपा इस मुद्दे को जनता के सामने लाएगी ताकि लोग लोकतंत्र की रक्षा के लिए सजग रहें.
–
एसएचके/जीकेटी
You may also like
राजस्थान का अनोखा मंदिर जहाँ दर्शन के 36 घंटों में ही पूरी होती है मनोकामना, जानिए क्या है रहस्य ?
Devendra Fadnavis Hits Back At Raj And Uddhav Thackeray : मुझे बताया गया था यह विजय रैली है, मगर…राज और उद्धव ठाकरे पर देवेंद्र फडणवीस का पलटवार
भागलपुर स्टेशन पर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र का उद्घाटन
विद्या भारती का दर्पण एवं दीपक है प्रचार प्रसार:विनोद कुमार
लापता बेटे की बरामदगी के लिए मां ने लगाई गुहार