New Delhi, 1 अगस्त . दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने कश्मीरी गेट आईएसबीटी से ‘कूड़े से आजादी अभियान’ की शुरुआत की. यह अभियान अगले एक महीने तक दिल्ली भर में चलाया जाएगा. Chief Minister ने खुद परिसर में झाड़ू लगाकर अभियान में हिस्सा लिया और लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया. इस मौके पर Chief Minister ने आईएसबीटी के कार्यालय की स्थिति का भी जायजा लिया.
उन्होंने साफ-सफाई और वहां मौजूद सुविधाओं पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अधिकारी जिस स्थिति में काम कर रहे हैं, वह बेहद चिंताजनक है.
Chief Minister रेखा गुप्ता ने गुस्से में कहा, “अगर हमारे अधिकारी ऐसी परिस्थितियों में काम करेंगे, तो इससे किसी का क्या भला होगा? यहां से पानी टपक रहा है और वहां एक अधिकारी की कुर्सी रखी है. यह एक शिक्षित सरकार का राज्य है, लेकिन यहां ऐसा फर्नीचर और कामकाज का माहौल है, जहां लोगों से बेहतर काम की उम्मीद की जाती है. क्या हमने इन अधिकारियों को जान गंवाने के लिए रखा है?”
उन्होंने कहा कि उन्हें दुख है कि ऐसी जरूरी सरकारी कमेटी को इस हालत में काम करना पड़ रहा है. Chief Minister ने साफ तौर पर कहा कि पिछली सरकारें केवल अपने लिए ऐशो-आराम के महल बनाती रहीं, लेकिन कर्मचारियों के लिए बुनियादी सुविधाएं तक नहीं दी गईं.
Chief Minister ने इस दौरान बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब सरकार दिल्ली के सभी विभागों के लिए एक नया सचिवालय बनाएगी, ताकि सभी सरकारी काम एक ही स्थान से संचालित किए जा सकें. रेखा गुप्ता ने कहा, “हम अपने सारे विभागों के लिए नया कार्यालय बनाएंगे, अच्छे वर्कस्टेशन देंगे, ताकि अधिकारी अच्छा काम कर सकें. हम एक ऐसा आधुनिक सचिवालय बनाएंगे, जहां पर हर विभाग को उचित जगह मिले और कर्मचारी बेहतर माहौल में काम कर सकें. आज से ही हम इसकी प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं. जगह की तलाश की जाएगी कि कहां यह नया सचिवालय बनाया जा सके.”
उन्होंने यह भी कहा कि मैं अपने कर्मचारियों को ऐसी बुरी स्थिति में छोड़कर नहीं बैठ सकती. अब बदलाव का समय है और राजधानी दिल्ली को कूड़े से भी आज़ादी दिलाने का समय है. आने वाले दिनों में सरकार न सिर्फ सफाई पर ध्यान देगी बल्कि कर्मचारियों को सम्मानजनक और सुरक्षित कार्यस्थल भी मुहैया कराएगी.
सीएम रेखा गुप्ता ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “बड़े बदलाव की शुरुआत हमेशा अपने घर से ही करनी होती है और हमने यही किया है. महिला एवं बाल विकास विभाग से दिल्ली को कूड़े से मुक्त अभियान की विधिवत शुरुआत की गई है.”
–
वीकेयू/केआर
The post आईएसबीटी में गंदगी देख सीएम रेखा गुप्ता को आया गुस्सा, कर्मचारियों से किया नए ऑफिस का वादा appeared first on indias news.
You may also like
PF Account Tips- PF अकाउंट से इन कार्यों के लिए निकाल सकते हैं पैसा, जानिए पूरी डिटेल्स
Home Making Tips- क्या आप नया घर बना रहे हैं, तो इन बातों का रखें ख्याल
ind vs eng: शुभमन गिल के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड, सुनील गावस्कर को इस मामले में छोड़ा पीछे
ENG vs IND 2025: 'कुलदीप को सीरीज में कम से कम तीन मैच खेलने चाहिए थे' – सौरव गांगुली
वैश्विक अस्थिरता के बीच भारत का मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई जुलाई में 16 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा