New Delhi, 9 नवंबर . उत्तराखंड के 25वें स्थापन दिवस पर Sunday को President द्रौपदी मुर्मू ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश की गौरवशाली आध्यात्मिक-सांस्कृतिक यात्रा में उत्तराखंड का योगदान अतुलनीय रहा है.
President मुर्मू ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, “राज्य स्थापना की रजत जयंती के ऐतिहासिक अवसर पर वीर-प्रसवा देव-भूमि उत्तराखंड के सभी निवासियों को मैं हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देती हूं. हमारे देश की गौरवशाली आध्यात्मिक-सांस्कृतिक यात्रा में उत्तराखंड के क्षेत्र का योगदान अतुलनीय रहा है. विगत 25 वर्षों के दौरान राज्य के कर्मठ और विनम्र लोगों ने आधुनिक विकास के नए आयाम रचे हैं. मैं उत्तराखंड के सभी निवासियों के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करती हूं.“
BJP MP अनिल बलूनी ने एक्स पोस्ट में लिखा, “आज का दिन उत्तराखंड के गौरवशाली इतिहास, संघर्षशील जनआंदोलन और हमारे आंदोलनकारियों के अदम्य साहस को नमन करने का दिन है. उन असंख्य वीरों, माताओं-बहनों और युवाओं के बलिदान के कारण ही आज हम देवभूमि उत्तराखंड के स्वतंत्र अस्तित्व का उत्सव मना रहे हैं. उत्तराखंड की आत्मा उसकी संस्कृति, परंपरा और प्रकृति में बसती है. यह भूमि जहां एक ओर हिमालय की पवित्रता और गंगा-यमुना की निर्मलता का प्रतीक है, वहीं दूसरी ओर यह देश की सीमाओं की प्रहरी भी है.”
उन्होंने लिखा, “Prime Minister Narendra Modi के मार्गदर्शन और Chief Minister पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड विकास की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है. चारधाम ऑलवेदर रोड, रेल संपर्क, सीमांत क्षेत्रों का पुनर्निर्माण, पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में हो रहा अभूतपूर्व परिवर्तन हमारे संकल्प को और मजबूत करता है. हमारा लक्ष्य है एक ऐसा विकसित, आत्मनिर्भर और समृद्ध उत्तराखंड बनाने का जो अपनी संस्कृति पर गर्व करे, युवाओं को अवसर दे, सीमांत क्षेत्रों को सशक्त बनाए और हर परिवार तक विकास की रोशनी पहुंचाए. राज्य आंदोलन की भावना को जीवित रखते हुए आइए हम सब मिलकर उस उत्तराखंड का निर्माण करें, जिसका सपना हमारे पूर्वजों ने देखा था. जहां संघर्ष की भावना, संस्कृति का गौरव और विकास का संकल्प साथ-साथ चले.”
उत्तराखंड Government में मंत्री रेखा आर्या ने पोस्ट किया, “देवभूमि की रजत जयंती के शुभावसर पर पीएम मोदी का उत्तराखंड में आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन. पीएम मोदी के आगमन से उत्तराखंड राज्य स्थापना का रजत जयंती उत्सव और भी दिव्य, भव्य और अविस्मरणीय होगा.”
–
डीकेएम/वीसी
You may also like

गाजा के बंकर में फंसे 200 लड़ाके नहीं करेंगे सरेंडेर, हमास का बयान, इजरायल ने सुरंग को कंक्रीट से भरना शुरू किया

Health Insurance Price hike: मेट्रो शहर वाले हो जाएं सावधान, आपका हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम जल्द हो सकता है महंगा

Video: ज्वेलरी शॉप में चोरी के इरादे से घुसी युवती, ओनर की आँखों में फेंक दी मिर्ची तो उसने बजा दिए थप्पड़ पर थप्पड़, भागने को हुई मजबूर

सकारात्मक वैश्विक संकेतों से सोने और चांदी में उछाल, कीमतें 2 प्रतिशत तक बढ़ीं

ऐसा डॉक्टर,ˈ जिसने 6 करोड़ की रकम के लिए काट दिया अपना ही ये खास अंग! अब पड़ गए लेने के देने﹒




