Mumbai , 5 नवंबर . दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम की घोषणा Wednesday को कर दी गई. 15 सदस्यीय टीम में उपकप्तान ऋषभ पंत की वापसी हुई है. इंजरी की वजह से पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रहे थे.
ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे पर मैनचेस्टर में खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट में इंजर्ड हो गए थे. इसी वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उन्हें मौका नहीं दिया गया. पंत ने अपनी इंजरी से रिकवर कर लिया है. फिटनेस के साथ ही पंत ने फॉर्म भी हासिल कर ली है. दक्षिण अफ्रीका ए टीम के खिलाफ जारी चार दिवसीय टेस्ट सीरीज में बीसीसीआई ने पंत को कप्तान बनाया है. पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 90 रन बनाकर उन्होंने India ए की जीत सुनिश्चित की थी. इस प्रदर्शन के बाद उनकी टेस्ट टीम में वापसी तय मानी जा रही थी. पंत के साथ दूसरे विकेट के रूप में ध्रुव जुरेल भी टीम में शामिल हैं.
भारतीय टीम में तेज गेंदबाज आकाश दीप की भी वापसी हुई है. उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए नहीं चुना गया था. इसके पीछे उनकी फिटनेस को वजह बताया गया था. आकाश ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम में वापसी की है.
इसके अलावा, देवदत्त पडिक्कल, साई सुदर्शन, वाशिंगटन सुंदर और नितीश कुमार रेड्डी अपनी जगह बचाए रखने में कामयाब रहे हैं.
India और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट 14 नवंबर से कोलकाता में और दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा.
दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप
साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए India ए टीम का ऐलान भी किया गया है. तिलक वर्मा को इस टीम की कप्तानी दी गई है, जबकि ऋतुराज गायकवाड़ उपकप्तान होंगे.
India ए टीम: तिलक वर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, विप्रज निगम, मानव सुथार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर).
–
पीएके/
You may also like

Indelible Ink: वोट डालने के बाद उंगली पर स्याही लगाने का कितना आता है खर्च? देश की सिर्फ इस कंपनी के पास है इसका फॉर्मूला

NBA Draft 2026: नवीनतम मॉक ड्राफ्ट में करीम लोपेज की रैंकिंग गिरी, डैश डेनियल्स ने किया प्रभावित प्रदर्शन

Jokes: एक लड़की ने बस स्टॉप पर एक हैंडसम लड़के को देखा और बोली—” I LOVE YOU. ” पढ़ें आगे

उत्तर भारत में मौसम की मार: बर्फबारी, बारिश और ओलों का कहर!

मध्य प्रदेश: बालाघाट में दंपति की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस




