New Delhi, 1 अक्टूबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने Himachal Pradesh Government पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र Government ने GST कम कर दिया है, लेकिन Himachal Pradesh की कांग्रेस Government ‘एंटी डंपिंग ड्यूटी’ के नाम पर टैक्स वसूली कर रही है और लोगों को राहत देने के बजाय अपनी तिजोरी भरने में लगी है.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक वीडियो संदेश में कहा, “देशभर में ‘GST बचत उत्सव’ मनाया जा रहा है. आम लोगों को दैनिक जरूरत के अधिकतर सामानों पर GST या तो शून्य कर दिया गया है या काफी कम कर दिया गया है. इससे लोगों को काफी राहत मिली है. एक ओर देशभर में GST बचत उत्सव की धूम है, दूसरी ओर Himachal Pradesh की कांग्रेस Government जनता पर टैक्स का बोझ बढ़ा रही है.”
उन्होंने कहा, “हम सभी जानते हैं कि Himachal Pradesh भूस्खलन, बादल फटने और बाढ़ की प्राकृतिक आपदा से हुए भारी नुकसान से उबरने की कोशिश कर रहा है. Prime Minister मोदी की प्रेरणा से Himachal Pradesh में घरों के निर्माण और इंफ्रास्ट्रक्चर के पुनर्निर्माण की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सीमेंट की जरूरतों में छूट दी गई, जिससे सीमेंट की बोरी पर 30 रुपए तक कम हो गए थे. पहले सीमेंट पर 28 प्रतिशत GST लगता था, जो अब घटकर 18 प्रतिशत हो गया है.”
भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाए कि सीमेंट पर छूट का लाभ Himachal Pradesh की जनता नहीं ले पाई है, क्योंकि कांग्रेस Government ने सीमेंट का दाम कम करने की बजाय उसको बढ़ाया है. जो लाभ जनता को मिलना चाहिए था, उसको कांग्रेस Government GST दरों में छूट के बाद ही लूटने में लग गई है.
उन्होंने दावा किया कि ‘एंटी डंपिंग ड्यूटी’ के नाम पर सीमेंट की 50 किलो की बोरी पर Himachal Pradesh Government अब 16 रुपए तक का टैक्स वसूल कर रही है.
जेपी नड्डा ने कहा, “जब Himachal Pradesh आपदा और आर्थिक तंगी से गुजर रहा है, तब आम लोगों को राहत देने के बजाय कांग्रेस Government अपनी तिजोरी भरने में लगी है. यह अनैतिक और असंवेदनशील है. दुर्भाग्यपूर्ण है कि Himachal Pradesh में बनने वाला सीमेंट दूसरे राज्यों में सस्ता मिलता है, लेकिन Himachal Pradesh में यह महंगी दरों पर बेचा जा रहा है.”
उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस की वर्तमान Government इतनी असंवेदनशील है कि उसने सीमेंट के साथ-साथ पानी के बिल और स्टाम्प शुल्क पर भी टैक्स बढ़ा दिए हैं. ग्रामीण जलापूर्ति पर भी 100 रुपए का एकमुश्त शुल्क लगा दिया गया है. साथ ही, बिजली के बिल में बढ़ोतरी की गई है.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “Prime Minister मोदी Himachal Pradesh की जनता को राहत देना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस Government उन पर टैक्स और शुल्क का बोझ डालकर उन्हें बदहाल बनाने में लगी हुई है. इस जन-विरोधी Government को जनता समय आने पर सबक सिखाएगी.”
–
डीसीएच/एबीएम