Patna, 8 नवंबर . बिहार चुनाव को लेकर BJP MP और भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस दावे का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने एनडीए को 160 सीटें मिलने का दावा किया था. उन्होंने कहा कि एनडीए को जनता का अद्भुत साथ मिल रहा है.
मनोज तिवारी ने से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दावे हमेशा ग्राउंड रिपोर्ट पर आधारित होते हैं. मेरा मानना है कि एनडीए की सीटें 160 से ऊपर रहने वाली हैं, क्योंकि महिलाओं और बेटियों को सम्मान और सुरक्षा मिली है.
उन्होंने कहा कि एनडीए को इस बार जनता से अद्भुत समर्थन मिल रहा है और अगर गठबंधन रिकॉर्ड सीटों से जीत दर्ज करता है तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी. उन्होंने कहा कि Prime Minister मोदी, Chief Minister नीतीश कुमार, Union Minister चिराग पासवान और Union Minister जीतन राम मांझी का यह एनडीए लोगों के मन में बसा हुआ है. बिहार को डबल इंजन Government का फायदा मिल रहा है और जनता जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा रही है. बिहार के लोगों का भरोसा एनडीए पर है.
मनोज तिवारी ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “तेजस्वी यादव ‘शहाबुद्दीन जिंदाबाद’ कहने के बाद चाहे कोई भी घोषणा कर दें, जनता उन पर अब भरोसा नहीं करेगी.”
BJP MP ने राजद पर तंज कसते हुए कहा कि मैं मल्लाह समाज के एक व्यक्ति का बयान सुन रहा था, जिसने कहा कि जैसे ही लालटेन की Government आती है, मल्लाह समाज पर अत्याचार शुरू हो जाता है. ऐसे में बिहार का भरोसा एनडीए के साथ है और रहेगा, यह साफ तौर पर दिखाई दे रहा है.
एक सवाल के जवाब में मनोज तिवारी ने कहा कि हमने जनता के बीच तेज प्रताप के प्रति सहानुभूति देखी है, लेकिन हर गली में लोग यह कहते सुने जा रहे हैं कि तेजस्वी अपने परिवार को नहीं संभाल सकते तो प्रदेश को कैसे संभालेंगे.
भोजपुरी Actor खेसारी लाल यादव से मुलाकात को लेकर वायरल वीडियो पर उन्होंने कहा कि यह हमारी परंपरा और संस्कार हैं. हम सभी एक ही गेट से आते-जाते हैं. राजनीति में हम मर्यादा के समर्थक हैं.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like

वाह रीˈ किस्मत! खुली थी 75 लाख की लॉटरी महिला ने कूड़ा समझकर फेंक दिया बाहर जाने फिर क्या हुआ﹒

पानी पीनेˈ के लिए चुन लीजिए कोई एक 'ग्लास खुद के बारे में जान जाएंगे एक बेहद खास बात﹒

राज्य स्तरीय अंडर-15 और अंडर-17 बैडमिंटन चैंपियनशिप , प्रतियोगिता के पहले दिन छाए शिमला और मंडी के शटलर

जिला जम्मू सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप 2025 का समापन, तेजस्वी क्लब रहा विजेता

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला 10 नवम्बर को कोहिमा में करेंगे सीपीए इंडिया रीजन सम्मेलन का उद्घाटन




