New Delhi, 6 अक्टूबर . गाजा में सीजफायर के प्लान पर चर्चा करने के लिए हमास का प्रतिनिधिमंडल मिस्र पहुंच चुका है. अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप की 20 सूत्रीय योजना पर अगर बात बन जाती है, तो चरणबद्ध तरीके से दोनों पक्ष आगे बढ़ेंगे. इस बीच अमेरिकी President ट्रंप ने हमास को लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी जारी की है.
अमेरिकी President ने पहले मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “इजरायल के आसपास के कई देशों, सच कहूं तो, मुस्लिम, अरब, और कई अन्य देशों ने हमास के साथ अच्छी बैठक की हैं और ऐसा लग रहा है कि यह काम कर रहा है. हम थोड़ा इंतजार करेंगे और देखेंगे कि इसका क्या नतीजा निकलता है.”
वहीं अमेरिका में शटडाउन को लेकर उन्होंने कहा कि यह सब अभी हो रहा है और यह सब डेमोक्रेट्स की वजह से है. डेमोक्रेट्स अपने शटडाउन के कारण बहुत सारी नौकरियां खत्म कर रहे हैं.
इससे पहले social media प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर अमेरिकी President ने कहा, “इस सप्ताह के अंत तक हमास और दुनिया भर के देशों (अरब, मुस्लिम और अन्य सभी) के साथ बंधकों को रिहा करने, गाजा में युद्ध समाप्त करने और उससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि मध्य पूर्व में शांति की लंबे समय से चली आ रही मांग को लेकर बहुत सकारात्मक चर्चा हुई है.”
उन्होंने आगे कहा कि ये वार्ताएं बहुत सफल रही हैं और तेजी से आगे बढ़ रही हैं. तकनीकी टीमें Monday को मिस्र में फिर से बैठक करेंगी ताकि आखिरी डिटेल्स पर काम किया जा सके और उन्हें स्पष्ट किया जा सके.
अमेरिकी President ट्रंप ने सीजफायर को लेकर तेजी से काम आगे बढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि मुझे बताया गया है कि पहला चरण इसी सप्ताह पूरा हो जाना चाहिए और मैं सभी से तेजी से आगे बढ़ने का अनुरोध करता हूं. मैं इस सदियों पुराने ‘संघर्ष’ पर नजर रखता रहूंगा. समय की बहुत आवश्यकता है, वरना भारी रक्तपात होगा—ऐसा कुछ जिसे कोई नहीं देखना चाहता!
–
केके/एएस
You may also like
पति के सपने ने महिला को बना` दिया अरबपति, एक ही पल में बन गई 340 करोड़ रुपए की मालिक
UPI में बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण: पेमेंट का नया युग
CJI BR Gavai: सुप्रीम कोर्ट में जूता कांड के बाद सीजेआई ने साथी जज को कान में बात बताने के कहा, बोले- न जाने सोशल मीडिया में किस तरह रिपोर्ट हो जाए
सिर्फ ₹1,999 की EMI में मिलेंगी ये कारें, पूरा होगा गाड़ी खरीदना का सपना, कंपनी ने किया वादा
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में महिला प्रोफेसर को एसिड अटैक की दी धमकी